राहुल गांधी के बाद अब ममता बनर्जी ने दी GST की नई परिभाषा, नोटबंदी पर भी साधा निशाना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार की अहम योजनाओं में से एक GST और नोटबंदी को लेकर जमकर आलोचना की है, उन्होंने जीएसटी को नया नाम देते हुए कहा...

Update: 2017-11-06 10:23 GMT

पश्चिम बंगाल : मोदी सरकार की अहम योजनाओं में से एक GST और नोटबंदी को लेकर विपक्ष ने अभी तक जमकर आलोचना की है। समय समय पर विपक्ष के नेताओं ने जीएसटी के नाम को लेकर एक नई परिभाषा बताई है।

हाल ही में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात की रैली में जीएसटी का नया नाम दिया था। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान जीएसटी को 'गब्बर सिंह टैक्स' बताया था। वहीं अब पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने GST की नई परिभाषा बताई।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को मोदी सरकार की जमकर आलोचना करते हुए जीएसटी (GST) को लोगों का उत्पीड़न करने और अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के लिए 'ग्रेट सेल्फिश टैक्स' (महा स्वार्थी कर) बताया है।

ममता बनर्जी ने कहा कि नोटबंदी एक आपदा थी जिसका असर हमारी गिरती अर्थव्यवस्था पर साफ दिखाई दे रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया के उपयोक्ताओं से आठ नवंबर को नोटबंदी के खिलाफ विरोध स्वरूप अपनी प्रोफाइल पिक्चर को बदलकर काला करने की अपील की।

तृणमूल कांग्रेस ने इससे पहले घोषणा की थी कि वह नोटबंदी के खिलाफ विरोध स्वरूप पश्चिम बंगाल में आठ नवंबर को 'काला दिवस' मनाएगी। ममता ने ट्विटर पर कहा, 'लोगों को उत्पीड़ित करने वाला ग्रेट सेल्फिश टैक्स (जीएसटी)। नौकरियां छीनने वाला। कारोबार को नुकसान पहुंचाने वाला। अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाला। भारत सरकार GST से निपटने में पूरी तरह विफल रही।'

गौरतलब है कि राजनेताओं के अलावा जीएसटी को लेकर सोशल मीडिया में भी लोगों ने नए नए नामकरण किए है। जीएसटी को लेकर राहुल के बयान के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स ने कई फनी नाम बताए। किसी ने जीएसटी का नाम बताया 'सैलरी गई टैक्स', किसी ने बताया 'गरीब समेटो टैक्स', किसी ने बताया 'गऊ सेवा टैक्स', यहां तक की जीएसटी को लेकर फिल्म भी बन गयी है। फिल्म का नाम है 'गलती सिर्फ तुम्हारी' लेकिन इसका टाइटल 'GST' दिया गया है। ये फिल्म नवंबर महीने में रिलीज़ होगी।

Similar News