बंगाल की कूचबिहार सीट से बड़ी खबर, बीजेपी उम्मीदवार डीएम ऑफिस पर धरने पर बैठे, 754 पोलिंग बूथों पर पुनर्मतदान की मांग
प्रथ्वीसदास गुप्ता
अभी अभी मिली खबर कूच बिहार लोकसभा क्षेत्र के भाजपा की उम्मीदवार निशित परमाणु ने कहा कि 757 बूथ पर मतदान केंद्र पर जहां पर राज्य के पुलिस तैनात है. यह सारे मतदान केंद्र में दोबारा मतदान के लिए जिला अधिकारी के आफिस के सामने धरने पर बैठ गए.
अपने समर्थकों को लेकर के जहां पर राज्य पुलिस के साथ उनके केंद्रीय सेंट्रल फोर्स है. उनके साथ झड़प हुआ बता पाती तब तक हाथापाई भी शुरू हो गई. वहां पर सेंट्रल फोर्स ने सारे मीडिया के लोगों को बाहर कर दिया क्योंकि वहां 144 धारा लागू है. निशित वर्मा ने धरने पर बैठ गये है. उनका कहना है कि जब तक दोबारा दोबारा चुनाव की घोषणा नहीं होता है. तब तक हम धरने में बैठे रहेंगे चाहे कितने दिन हमको बैठना पड़े.
दोनों पक्षों की तृणमूल और बीजेपी के समर्थकों की बाहरी डीएम ऑफिस कि बाहर में हाथापाई शुरू हो गई. एक गरमा गरम माहौल बना हुआ है. भाजपा के प्रत्याशी निश्चित प्रमाणिक जो धरने में बैठ गए. यहां पर डीएम ऑफिस के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों ने भी दरवाजा बंद कर दिए. उनको अंदर बैठा कर सभी दरवाजे बंद कर दिए गए है. जबकि समर्थक अभी बाहर बने हुए है.