ममता बनर्जी के धरने में शामिल इन IPS अधिकारियों पर गिरी गाज!
गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, धरने में हिस्सा लेने वाले अधिकारियों से चार फरवरी को जानकारी भी मांगी गई है.
कोलकाता : सीबीआई विवाद में पश्चिम बंगाल की मुख्यंत्री ममता बनर्जी के साथ धरने में शामिल पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरी है. गृह मंत्रालय ने धरने में शामिल हुए पांच पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करने के लिए कहा है. गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, धरने में हिस्सा लेने वाले अधिकारियों से चार फरवरी को जानकारी भी मांगी गई है. केंद्र सरकार इन अधिकारियों के नाम सूची से हटा सकती है. इसके साथ ही इन पांचों आईपीएस अधिकारियों पर केंद्र सरकार में सेवा देने पर भी रोक लग सकती है. वीरेन्द्र, विनीत कुमार गोयल, अनुज शर्मा, ग्यानवंत सिंह, आईपीएस और सुप्रतिम सरकार ममता के धरने में शामिल हुए थे.
केंद्र सरकार इन पांचों आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का विचार कर रही है. जानकारी के मुताबिक, इन अधिकारियों के मेडल और सम्मान वापस लिए जा सकते हैं. इन अधिकारियों का नाम इंपैनल्ड लिस्ट से हटाने की तैयारी चल रही है. गृहमंत्रालय ने बंगाल सरकार को भी धरने में शामिल पांचों आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है.
MHA Sources: Centre has taken a dim view of serving officers of uniformed forces taking part in dharna. MHA has asked the WB government to take action against the officers who had participated in dharna in Kolkata on 4th February as per All India Services (Conduct) Rules. pic.twitter.com/t9oUaiwOH0
— ANI (@ANI) February 7, 2019
पिछले रविवार को सीबीआई की टीम चिट फंड मामले में पूछताछ करने पहुंची थी. इस दौरान सीबीआई की टीम को कोलकाता पुलिस हिरासत में लेकर जबरन थाने में ले गयी. इस पूरे हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के बचाव में उतरीं और धरने पर बैठने का ऐलान किया. ममता ने पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से पोंजी योजना घोटाले की जांच के सिलसिले में पूछताछ की सीबीआई की कोशिश के खिलाफ रविवार शाम धरना शुरू किया था.