आंध्र प्रदेश

विधानसभा अध्यक्ष सुसाइड केस: सामने आया पूर्व स्पीकर का खत!

Special Coverage News
18 Sep 2019 4:07 AM GMT
विधानसभा अध्यक्ष सुसाइड केस: सामने आया पूर्व स्पीकर का खत!
x
Special Coverage Breaking NEWS

आंध्र प्रदेश के पूर्व स्पीकर कोडेला शिव प्रसाद राव की आत्महत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है. इंडिया टुडे को वह पत्र मिला है, जिसे कोडेला ने विधानसभा के अधिकारियों को लिखा था. इसमें कोडेला ने फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक सामानों को स्थायी रूप से आवंटित करने की गुजारिश की थी. इसके लिए वह पैसे देने को भी तैयार थे.

पूर्व स्पीकर कोडेला शिव प्रसाद राव ने 7 जुलाई और 20 अगस्त को आंध्र प्रदेश विधासनभा के स्पीकर टी सीताराम और सचिव को पत्र लिखकर फर्नीचर और कंम्यूटर के बारे में बताया था. कोडेला ने इसे स्थायी रूप से आवंटित करने का अनुरोध भी किया था.

इसके बदले में कोडेला ने पैसा देने की पेशकश की. इसके बावजूद 24 अगस्त को पूर्व स्पीकर कोडेला शिव प्रसाद राव के खिलाफ 409 और 411 आईपीसी के तहत सरकारी सामानों की चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story