आंध्र प्रदेश

आंध्रप्रदेश के नए CM जगनमोहन रेड्डी ने स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का लिया आशीर्वाद

Sujeet Kumar Gupta
4 Jun 2019 3:36 PM IST
आंध्रप्रदेश के नए CM जगनमोहन रेड्डी ने स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का लिया आशीर्वाद
x
उन्होंने शारदा पीठम में राजा श्यामला मंदिर में भी पूजा अर्चना की।

विशाखापत्तनम । वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी ने 30 मई को आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। जगन की पार्टी ने लोकसभा चुनाव के साथ हुए विधानसभा चुनावों में कुल 175 में से 151 सीटों पर जीत हासिल की थी। जगनमोहन ने शपथ लेने के बाद कई योजनाओं को लागू करने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखे।खास बात यह रही कि एक अप्रैल 2019 से पहले की सभी अनुमोदित की गई ऐसी परियोजनाएं, जिन पर कार्य शुरू नहीं हो सका है, को रद्द करने का फैसला किया है। ये परियोजनाएं तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) सरकार ने मार्च में लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले जल्दबाजी में घोषित की थीं और इनकी आधारशिला ही रखी गई थी।

जिस दिन रेड्डी शपथ लिये उस दिन किसी को मंत्रीपद कि शपथ नही दिलाई गई। हो सकता है कि वो मंत्रियों को 7 जून को शपथ दिला सकते है और उसी दिन अपने मंत्रिमंडल का विस्तार भी करें। हालांकि विशाखापत्तनम आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने आज स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का आशीर्वाद लेने के शारदा पीठम का दौरा किया। उन्होंने शारदा पीठम में राजा श्यामला मंदिर में भी पूजा अर्चना की।

Next Story