'शादी का बंधन' सिर्फ दो लोगों में ही नहीं बल्कि दो परिवारों के बीच एक नई साझेदारी का रिश्ता होता है. 16 संस्कारों में सबसे अधिक महत्वपूर्ण विवाह संस्कार होता है. इस संस्कार में समाज और अग्नि देवता को साक्षी मानकर सात फेरे लेकर दो लोगों के बीच एक पवित्र रिश्ता कायम होता है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो लोग जल्द शादी करना चाहते हैं, उन्हें हर गुरुवार को पीपल या केले के पेड़ में जल चढ़ाकर हल्दी, गुड़ और चना अर्पित करना चाहिए। इसके अलावा ये सभी चीजें गौ माता को भी चढ़ाना चाहिए। इससे शादी में आने वाली अड़चनें दूर हो जाती हैं। ृ
विवाह संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए छह मुखी रुद्राक्ष धारण करना भी शुभ रहता है। यदि किसी लड़की की शादी में देर हो रही है तो इसके लिए किसी दूसरी लड़की की शादी में जाएं और वहां दुल्हन के साथ मेंहदी लगवाएं। इससे शादी जल्दी होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।