धर्म-कर्म

Horoscope Today: आज का दैनिक राशिफल

Satyapal Singh Kaushik
9 Feb 2023 10:30 AM IST
Horoscope Today: आज का दैनिक राशिफल
x
आइए जानते हैं सारे 12 राशियों के बारे में विस्तार से

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रुप से फलदायक करने वाला है. आज आप परिवार व कार्यक्षेत्र की जिम्मेदारियों को निभाने में कामयाब रहेंगे, लेकिन आपका किसी पर अत्यधिक भरोसा करना आज नुकसान दे सकता है. आपको आज किसी काम में प्रक्रिया ना दें. आपको अत्यधिक परिश्रम के बाद ही सफलता मिलती दिख रही है.

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए आज तक अत्यधिक ऊर्जा से भरपूर रहने वाला है. घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण सूचना सुनने को मिल सकती है. कार्य क्षेत्र में आपके कामों में भी वृद्धि होगी और अध्ययन व अध्यात्म के प्रति भी आज आपकी रुचि जागृत हो सकती हैं. मित्रों के साथ किसी काम को करके आप उत्साहित रहेंगे. आपको किसी परीक्षा में सफलता मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा.

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन भौतिक वस्तुओं की प्राप्ति के लिए रहेगा. आपको अपनों के कामों को अनदेखा करने से बचना होगा और वरिष्ठ सदस्यों के साथ आप मान सम्मान बनाए रखें और उनसे बातचीत करते समय वाणी की मधुरता ना खोएं। घरेलू मामलों में आज आपको कुछ अनुभवी व्यक्तियों से सीख व सलाह लेनी होगी.

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन साहस व पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा. सामाजिक गतिविधियों में भी आजा पूरी रुचि दिखाएंगे और आपको आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी. आपको यदि भाई बंधुओं से किसी बात को लेकर दूरियां आ गई थी, तो वह दूर होंगी और किसी सरकारी आयोजन से आज आपको जुड़ने का मौका मिलेगा.

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन धन संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है. आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत रहेगी और घर में सुख व समृद्धि बढ़ने से आज आपका मन प्रसन्न रहेगा. अतिथियों की अवभगत मे आप अच्छा खासा धन व्यय करेंगे. संतान के कैरियर को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो वह चिंता भी आपकी दूर होगी.

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए दिन आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है. आपको राजनीति में हाथ आजमाने का कोई बड़ा मौका मिल सकता है. आपको अपने किसी दूर रहने परिजन की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपके आकर्षण को देखकर आज आपके शत्रु आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे. कुछ दीर्घ कालीन योजनाओं को आज गति मिलेगी .

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन एक बजट बनाकर चलने के लिए रहेगा. किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिल सकती है, जिसमें आपको सावधान रहना होगा और विपरीत परिस्थिति में भी आप धैर्य बनाकर रखें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. कारोबार कर रहे लोगों को आज सावधान रहने की आवश्यकता है. आप कुछ मामलों में सूझबूझ से आगे बढ़े, तो आपके लिए बेहतर रहेगा.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन बिजनेस मे अत्यधिक लाभ दिलाने वाला रहेगा. नौकरी में कार्यरत लोग आज कार्य क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहेंगे और आप कुछ कामों में निसंकोच आगे बढ़ेंगे. आज आपकी दी गई सलाह पर चलकर परिवार में कोई बड़ा मसला सुलझ सकता है. विद्यार्थियों को बौद्धिक में मानसिक बौझ से छुटकारा मिलता है.

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन सामाजिक मामलों में अच्छा रहने वाला है. आपके व्यापार में कुछ रुके हुई योजनाएं आगे बढ़ेंगी, जिनसे आप अच्छा लाभ कमाएंगे और किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिल सकती है. आप किसी बड़े लक्ष्य के प्रति आज समर्पित रहेंगे. आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से आज आपकी प्रसंता का ठिकाना नहीं रहेगा.

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है. आपको अपने कार्यों के लिए कार्य क्षेत्र में सम्मानित भी किया जा सकता है. आपका कोई परिजन आज आपसे मदद मांग सकता है और आप सभी को जोड़ने में कामयाब रहेंगे. आप धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और दान पुण्य कार्य में धन का कुछ हिस्सा भी लगा सकते हैं. व्यापार में आपको अच्छा लाभ मिलने से आप प्रसन्न रहेगे.

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातक आज अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज ना करें, नहीं तो बाद में उनको समस्या हो सकती है और व्यवसाय कर रहे लोगों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है. आप अपने कार्यक्षेत्र की योजनाओं को पूरा करने का पूरा प्रयास करेंगे, लेकिन आप कोई जोखिम उठाने से बचे, नहीं तो उसमें आपका कोई भारी नुकसान हो सकता है.

मीन राशि

मीन राशि के जातको के लिए आज दिन खुशहाल रहने वाला है ओर वह अपनी निजी समस्याओं को सुलझाने में काफी हद तक कामयाब रहेंगे और कार्यक्षेत्र में आपको कोई अच्छा मौका मिलेगा, जिसका आप लाभ उठाएंगे. आप अपने किसी आवश्यक लक्ष्य को आसानी से पूरा कर पाएंगे और मन में यदि किसी बात को लेकर कोई समस्या चल रही है, तो उसे आप अपने पिताजी से शेयर कर सकते हैं.

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story