आज का दैनिक राशिफल, जानिए कैसा बीतेगा आज का दिन
मेष- आज के दिन आर्थिक लाभ होने वाला है. फाइनेंस का काम करने वालों के लिए दिन शुभ है, उन्हें कोई अच्छी डील मिल सकती है. जॉब में बदलाव का संयोग बन रहा है, इस मौके का लाभ लें और प्रयास करें. खिलौनों का कारोबार करने वाले व्यापारियों के लिए आज का दिन लाभ देकर जा सकता है. कोई बड़ा सौदा भी हाथ आएगा. साहित्य की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को काम के अच्छे मौके मिलेंगे. मौसम से हो रहे बदलाव का असर वायरल के रूप में दिखेगा. बच्चों के साथ इनडोर गेम खेल सकते हैं. जिससे की आप प्रसन्नता का अनुभव करेंगे।
वृष- आज के दिन भविष्य को लेकर अधिक चिंता करने से कोई लाभ नहीं है. ऐसा करने से अपना कीमती समय ही खर्च करेंगे. नौकरीपेशा से जुड़े लोगों को भविष्य की योजना बना कर काम करना चाहिए. यदि कहीं से ऑफर मिला है तो आपको उस बारे में सोचना चाहिए. दूध का कारोबार करने वाले व्यापारियों को लाभ मिलेगा. वाहनों की डीलरशिप करने वाले व्यापारियों के लिए भी यह समय लाभकारी है. युवाओं के लिए ग्रहों की स्थितियां आने वाले दिनों में अच्छा अवसर प्रदान करने वाली है, जिसके लिए अभी से तैयारी कर देनी चाहिए. सेहत में लापरवाही न करें. परिवार के लिए दिन शुभ है.
मिथुन- आज के दिन किसी पर आंख मूंदकर विश्वास न करें. अनजान व्यक्ति से सतर्क रहें. ऑफिशियल काम के लिए दिन सामान्य रहने वाला है, तो वहीं दूसरी ओर अचानक शहर से बाहर की यात्रा पर जाना पड़ सकता है. कारोबार से जुड़े लोगों को सामान की गुणवत्ता पर खास ध्यान देना होगा. युवाओं का ओवरकॉन्फिडेंस नुकसान पहुंचा सकता है. स्वास्थ्य संबंधित मामलों को लेकर निवेश करना चाहिए. मेडिक्लेम पॉलिसी नहीं ली है तो अब जरूर ले लें और पहले से हो तो रिन्यूवल करा लें. कोई भूमि खरीदने या बेचने के बारे में लंबे समय से सोच रहे हैं तो समझ लीजिए अब दिन आ गया है.
कर्क- आज मन से प्रसन्नता को कम न होने दें, मन में किसी प्रकार की चिंता या अशान्ति हो तो महादेव को जल चढ़ाएं कामकाज को लेकर बढ़ रही गलतियां आपके लिए अपमानजनक परिस्थिति पैदा कर सकती हैं. जो कारोबारी डेकोरेशन के सामान की खरीद या बिक्री करते हैं, उनके लिए भी मुनाफे का दिन है. विद्यार्थियों को मित्रों के साथ अच्छा व्यवहार करना होगा, वह आड़े वक्त में काम आने वाले हैं. खानपान में संतुलन रखना होगा. पेट खराब होने की आशंका है. पुराने चल रहे घरेलू विवादों को हवा न दें.घर की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें. स्टोर रूम की क्लीनिंग कर सकते हैं।
सिंह- आज के दिन सभी कार्य तेजी के साथ बन जाएंगे. कार्यस्थल पर बॉस और उच्च अधिकारी आप पर अधिक भरोसा करेंगे, इसलिए अपनी ओर से कोई गलती न होने दें. कॉस्मेटिक के व्यापारी मुनाफा कमाएंगे. युवाओं को कानूनी कार्यवाही जैसे मामलों में सोच समझ कर कदम उठाने की जरूरत है. किसी अनजान के कहने पर बिना पढ़े साइन न करें. घर पर ही रहें बहुत जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें, वर्तमान समय में आपकी प्रतिरोधक क्षमता कुछ कमजोर है जिसके चलते आप रोगों की चपेट में आ सकते हैं. विवाह योग्य संतान है तो उसके लिए रिश्ता आ सकता है मगर जल्दबाजी में कोई फैसला न करें.
कन्या- आज के दिन कामकाज पहले की भांति कुछ कम होगा, इसलिए स्वयं के लिए समय निकाल पाएंगे. बचत और खर्च का तालमेल बनाना होगा, क्योंकि निकट भविष्य में अचानक बड़ा खर्च आ सकता है. नौकरी की खोज करने वाले खुद को एक्टिव करें. उन सोर्सेज को ढूंढें जहां से आपको जॉब मिल सकें. युवा वर्ग को अपने संगति पर ध्यान देना होगा अन्यथा भविष्य में पछताना पड़ सकता है. सेहत में लिवर के रोगियों को सचेत रहना होगा. अनिद्रा कई तरह की बीमारियों को न्योता दे सकती है, इसलिए दिनचर्या को ठीक करें. संतान की पढ़ाई पर ध्यान दें उनके पढ़ाई के विषय में उनसे चर्चा करें.
तुला- आज के दिन खर्चों में वृद्धि होने की आशंका है, इसलिए बेवजह की खरीदारी करने से बचें. किन्हीं कारणों के चलते बॉस के साथ आपका तालमेल बिगड़ सकता है, यदि वह आपसे नाराज होते हैं तो आपको शांत रहना चाहिए. आप व्यापारी हैं और गायन संबंधित वस्तुओं का व्यापार करते हैं तो आपके मुनाफा का अच्छा योग बन रहा है. युवा वर्ग को शिक्षा व अध्ययन कार्य में कुछ रुकावटों का सामना करना पड़ेगा. हेल्थ को लेकर अलर्ट रहें पुनः पुरानी बीमारियां दस्तक दे सकती है. संतान की संगति पर ध्यान देना चाहिए. परिवार में सभी को स्वास्थ्य संबंधित मामले को लेकर अलर्ट रहने की सलाह दें।
वृश्चिक- आज के दिन वृश्चिक राशि वाले जो भी कार्य करें उसे परख लें, कभी-कभी आँखों देखा भी गलत हो जाता है. सोच-समझकर निर्णय लेना होगा. ऑफिशल कामकाज रोजाना से अधिक रहेगा, ऐसे में खुद को मानसिक तौर पर तैयार करके रखें. स्टेशनरी का काम करने वालों की बिक्री बढ़िया होगी. विद्यार्थियों का पढ़ाई को लेकर मन में अरुचि बढ़ सकती है. स्वास्थ्य लाभ के लिए योगाभ्यास को दिनचर्या में शामिल करना चाहिए, थोड़ा समय अपने शरीर को भी दें. घर में मेहमानों का आगमन होगा, जिससे मन प्रसन्न होगा, मेहमानों का खुले दिल के साथ स्वागत और सत्कार करें. विवाह योग्य लोगों का रिश्ता तय हो सकता है.
धनु- आज के दिन आपकी एकाग्रता में कुछ कमी देखने को मिल सकती है. यदि कार्य ठीक से न बन पा रहा हो तो कल के लिए टाल देना बेहतर होगा. व्यापारियों को उधार लिए उत्पाद का भुगतान करते वक्त लेनदेन साफ रखने की जरूरत है. अगर आपको इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना चाह रहे हैं तो समय उपयुक्त है. खुद को अपडेट रखें. उच्च रक्तचाप से पीड़ित लोगों को सजग रहने की जरूरत है. पिता को सम्मान दें, यदि पिता जी नहीं है तो पितृतुल्य लोगों का आदर करें, निश्चित आशीर्वाद मिलेगा. यात्रा के दौरान वाहन के बिगड़ने से परेशान हो सकते हैं. नियमित तौर पर सर्विसिंग या जांच करवाते रहें.
मकर- आज के दिन नकारात्मकता से दूर रहकर अपनी ऊर्जा को संचित करना होगा. कार्यालय में विरोधियों की साजिश के प्रति सतर्क रहना चाहिए. व्यापारियों को अपने नये उत्पाद की सेल पर ध्यान देना होगा, साथ ही सरकारी कामकाज में लापरवाही करने से बचे. विद्यार्थी वर्ग गंभीरता से चिंतन करें. खेल से जुड़े लोग प्रदर्शन बेहतर बनाने के लिए परिश्रम बढ़ाएं, आने वाली प्रतियोगिताओं में सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य को लेकर स्वयं की देखभाल अच्छे से करें, अगर आपको किसी दवा से रिएक्शन या एलर्जी होती है तो बगैर चिकित्सक की सलाह दवाएं बिल्कुल न लें. पड़ोसियों और सहकर्मियों से संबंध अच्छे रखें. घर में तालमेल बना रहेगा.
कुम्भ- आज के दिन लोगों से मेल मिलाप बढ़ाना चाहिए, क्योंकि वर्तमान समय में आपको संपर्कों से लाभ मिलेगा. नौकरीपेशा से जुड़े लोगों को बॉस अधिक काम दे सकते हैं, ऐसे में वरिष्ठों के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर काम को सरल बनाए. ट्रांसपोर्ट का कार्य करने वालों को नुकसान होने की आशंका है. विद्यार्थियों को शिक्षा-प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल होगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से हृदय रोगियों को सतर्क रहना होगा, साथ ही मौसमी बीमारियां भी परेशान कर सकती हैं. परिवार में मां का सानिध्य मिलेगा. अहम फैसलों में उनकी राय महत्वपूर्ण हो सकती है. महिलाओं को परिवार से प्यार और सम्मान मिलेगा.
मीन- आज के दिन क्षमता बढ़ाकर बड़ी जिम्मेदारियों को निभाना होगा. कोई आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. भविष्य के कार्य योजनाओं की प्लानिंग का सही समय चल रहा है. नौकरी से जुड़ा कोई भी काम हाथ में है तो उसे किसी कीमत पर न छोड़ें. कारोबारी वर्ग को अपने पुराने निवेशकों के चलते लाभ मिल सकता है, तो वहीं दूसरी ओर व्यावसायिक यात्रा की संभावना बन रही है. सेहत में आज अस्थमा रोगियों को अलर्ट रहना चाहिए, नियमित तौर पर दवाई लेना न भूलें. घर पर बोर हो रहें है तो घूमने फिरने की योजना बना सकते हैं. आज जिनका जन्मदिन है, उन्हें पसंदीदा उपहार भी मिलेंगे।