धर्म-कर्म

आज का दैनिक राशिफल,जानिए कैसा बीतेगा आज आपका दिन

Satyapal Singh Kaushik
12 July 2022 10:45 AM IST
आज का दैनिक राशिफल,जानिए कैसा बीतेगा आज आपका दिन
x
वृषभ राशि, मिथुन राशि, तुला राशि और वृश्चिक राशि वालों को आज विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

मेष- आज के दिन धन की कमी से कुछ काम बनते-बनते रुक सकते हैं, तो वहीं दूसरी ओर काम में लापरवाही नौकरी पर खतरा होगी. अनाज के बड़े व्यापारियों को मंदी का सामना करना पड़ेगा, ऐसे में अभी स्टॉक बढ़ाने की जरूरत नहीं है. युवाओं को रिजल्ट तक पहुंचने के बाद कार्य में लापरवाही बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि यहां की लापरवाही आपको नुकसान कर सकती है. सर्वाइकल के मरीजों को अलर्ट रहना है, गर्दन को सीधा रखकर ही सोएं. परिवार में दूसरों के विवाद से दूर रहने में ही भलाई है, बीच बचाव करने में स्वयं के ऊपर भी संकट आ सकता है।

वृष- इस राशि के लोगों का काम में कुछ कम ही मन लगेगा, ध्यान रखिए आलस्य शरीर के लिए घातक है. बॉस आपके काम का विवरण मांग सकते है, ऐसा होने के पहले ही कार्य की रिपोर्ट तैयार कर लेना चाहिए. अनावश्यक छुट्टी लेने से बचें. नई व्यापारियों को अभी हुनर और मांजने की जरूरत है, इससे निस्संदेह कारोबार में लाभ बढ़ेगा. सेहत को देखते हुए धारदार और नुकीली चीजों से बचकर रहने की सलाह है, घर में भी ध्यान देकर चलें. घर में आपको मुख्य भूमिका निभानी पड़ेगी, इसके लिए मनःस्थिति पहले से ही बना लें तो अच्छा रहेगा।

मिथुन- आज के दिन नेतृत्व करना पड़ सकता है. कार्यालय में सामान्य व्यवहार रखना चाहिए, बेवजह अधीनस्थों पर आग बबूला होने की जरूरत नहीं है. कारोबार को और अच्छा करने के लिए प्लानिंग के आधार पर काम करें, क्रिएटिव काम करने की जरूरत है. विद्यार्थी वर्ग कमजोर विषयों को यूं ही न छोड़ दें बल्कि उन्हें गंभीरता से लें और ध्यान लगा कर पढ़ें. युवाओं को मन में निराशा के भाव लक्ष्य से दो कदम दूर कर सकते हैं, इसलिए उन्हें किसी भी कीमत पर निराश नहीं होना है. कुल से कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा, नए मेहमान की किलकारियां आंगन में गूंज सकती हैं, घर में बधाई गीत बजेंगे.

कर्क- आज के दिन मेलजोल बढ़ाते हुए कांटेक्ट लिस्ट को बढ़ाना है, आपका संपर्क का क्षेत्र कुछ व्यापक होना चाहिए. अधीनस्थों और सहयोगियों की मदद प्राप्त होगी जिससे उन्हें काम करने में आसानी होगी. लोहे का काम करने वाले व्यापारियों को आज अच्छे मुनाफे की उम्मीद है, हो सकता है सस्ती खरीद का माल ऊंचे दामों में बिक जाए. जो युवा अभी तक अविवाहित है उनका विवाह तय हो सकता है. सेहत के मामले में दिन कुछ ठीक रहेगा, मानसिक चिंता से छुटकारा मिलेगी. परिवार के सभी सदस्य एक दूसरे का सहयोग करने के लिए तत्पर रहें, इससे सबके बीच प्रेम भी बढ़ेगा।

सिंह- आज के दिन पुण्य का डिपाजिट आपको समाज में मान सम्मान और प्रतिष्ठा दिलाएंगे. अधीनस्थों के कामों पर पैनी निगाह रखना चाहिए, कौन व्यक्ति कैसा और कैसे काम कर रहा है, जरूरत पर निर्देश भी दें. बिजनेस में अटका हुआ काम पुनः शुरु होगा जिससे आमदनी के सिलसिले के साथ ही मन में आशा का संचार होगा. युवाओं को अपने स्वभाव में संयम रखना चाहिए, वैसे भी जिद्दी स्वभाव ठीक नहीं होता है. बीपी के पेशेंट हैं तो क्रोध नहीं करना है. परिवार में जीवनसाथी को लेकर कुछ तनाव हो सकता है, राई का पहाड़ न बनने दें, विषयों को धैर्य के साथ समझना सीखें.



कन्या- आज के दिन वाणी पर संयम रखें अन्यथा विवाद हो सकता है, सार्वजनिक जीवन में तो और भी ध्यान रखना है. कार्य की जिम्मेदारी मिल सकती है, यहां अपनी क्षमता का प्रदर्शन करिए और ऑफिस में सबसे अच्छा व्यवहार रखें. व्यापारी वर्ग वरिष्ठ लोगों से विचार विमर्श कर ही फैसला लें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ सकता है. जल्दबाजी में युवाओं द्वारा लिया गया गलत फैसला भविष्य के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है. मन के हारे हार है मन के जीते जीत इसलिए विभिन्न रोगों से पीड़ित लोगों को मन में नकारात्मक विचार नहीं लाना चाहिए. पारिवारिक फैसले हमेशा धैर्य के साथ विचार करने के बाद ही लें.



तुला- इस राशि के मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, उत्साह के साथ काम करें. सभी तरह की परिस्थितियां युवाओं के कंट्रोल में हैं इसलिए वे मनचाहा काम कर सकते हैं. इन स्थितियों का उन्हें लाभ उठाना चाहिए. मेडिकल से जुड़ा बिजनेस करने वालों को लाभ मिलेगा, अपने कारोबार पर फोकस करें. स्टोन के मरीजों को दर्द को लेकर अलर्ट रहने की सलाह है, ऐसे में दर्द कभी भी उठ जाते हैं इसलिए अपनी दवा साथ लेकर चलें. परिवार में जीवनसाथी के साथ तालमेल बना कर चलना होगा, कुछ अपनी कहिए कुछ उनकी सुनिए, किन्हीं बातों पर विवाद की आशंका दिख रही है.

वृश्चिक- आज के दिन वृश्चिक राशि वालों पर कार्य का भार तो अधिक रहेगा किंतु वह कार्यक्षमता के बल पर इसे पूरा कर पाएंगे. कारोबार में सफलता पाने के लिए शॉर्टकट अपनाने से बचें, सीधा साफ सुथरा काम ही करें, आपके लिए वही ठीक है. युवा बड़े भाई से संबंधों को अच्छा करना चाहिए, उनके पास बैठिए प्रश्नों के उत्तर खोजे, साथ ही बचपन की कुछ पुरानी बातों पर चर्चा करें. यदि सुबह देर तक सोते हैं तो इस आदत को तुरंत ठीक कर लें, स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है. आज ननिहाल पक्ष से कहा सुनी होने की आशंका है, कहा सुनी भी अच्छी बात नहीं है, एवाइड करें.

धनु- आज के दिन नए रिश्ते बने हैं तो उन्हें समझने में जल्दबाजी न करें, किसी को भी समझने में समय लगता है, जल्दबाजी में गलत आकलन भी हो जाता है. कॉस्मेटिक्स के व्यापारियों को फायदा होने की संभावना है, इन दिनों कॉस्मेटिक आइटम की मांग भी है. युवाओं में भ्रम की स्थितियों के कारण लोगों से वाद-विवाद होने की आशंका है, भ्रम को आहिस्ते से वार्ता से दूर करें. गिरकर हड्डी में चोट पहुंच सकती है, ऊबड़ खाबड़ रास्ते के बजाए समतल भूमि में संभलकर चलें. समय मिलने पर आपको कुछ समय परिवार को लोगों के साथ बिताना चाहिए, सबको अच्छा लगेगा.

मकर- आज के दिन वेबजह का कर्ज लेने से बचना चाहिए, यह वर्तमान समय में मुश्किलें पैदा कर सकता है. आपको कामों को पेंडिंग करने से बचना होगा. व्यापार को बढ़ाना चाहते हैं तो सोशल मीडिया का सहारा लीजिए, सोशल मीडिया पर अपना नेटवर्क बढ़ाइए और बढ़े नेटवर्क का उपयोग व्यापार को बढ़ाने में करें. युवाओं को कानून का उल्लंघन करने से हर हाल में बचना चाहिए, अन्यथा सजा मिल सकती है. रक्तचाप के रोगियों को सचेत रहना होगा, रक्तचाप बढ़ने या घटने पर तमाम परेशानियां होती हैं, जांच कराते रहें. घर से संबंधित सामानों की खरीदारी कर सकते हैं, अच्छा हो कि जीवनसाथी से भी सलाह कर लें।

कुम्भ- आज के दिन काफी शुभ रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में बहुत ही शांत भाव से सोच समझ कर काम करने की जरूरत है. व्यापार में उधारी बढ़ गई है तो धीरे-धीरे उसे चुकाना भी शुरू करें अन्यथा मार्केट में आपकी छवि खराब हो सकती है. युवाओं का अपने द्वारा की गई किसी बात का मन में पछतावा हो सकता है जिससे मन विचलित रहेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से साइटिका और गठिया के रोगियों की परेशानी बढ़ सकती है, पहले से ही सचेत रहें और दवा आदि लेते रहें. घर में इस राशि की महिलाओं को नित्य संध्या आरती करनी चाहिए, इससे परिवार में सुख शांति बनी रहेगी.

मीन- आज के दिन वाणी में विनम्रता का ध्यान रखें. सरकारी विभाग में कार्यरत हैं तो आपके अधिकारी प्रसन्न रहेंगे, यह पदोन्नति में सहायक होगी. व्यापारियों के लिए दिन सुयोग बन रहा है, उनके यहां मुनाफे के साथ ही कार्यभार भी बढ़ेगा. युवा अभी तक के अपने मूल स्वभाव के विपरीत आप अपने अंदर एक शांत आचरण विकसित करेंगे, इसे देख कर लोगों को आश्चर्य भी होगा. सेहत को देखते हुए बेवजह सैर के लिए निकलने वाले सतर्क हो जाएं, काम होने पर ही जाएं, कोई इंफेक्शन होने की आशंका है. भाई बहनों के सहयोगी बनने का प्रयास करें, उन्हें अच्छा लगेगा.


Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story