Weekly Horoscope साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह इन राशियों की चमेकगी किस्मत, करने होंगे कुछ टोटके - Page 2
Weekly Horoscope From Sunday 10 April 2022, Weekly Horoscope till Saturday 16 April 2022
इस सप्ताह कई राशियों के जातकों को खुश खबरी मिलेगी।
कर्क राशि: इस सप्ताह शत्रुओं से सतर्क रहें
पराक्रम में वृद्धि का सप्ताह है। सोच-विचार कर किए गए कर्म लाभ देंगे। इस सप्ताह कोई आपको अपमानित कर सकता है, अनावश्यक इल्जाम आप पर लगने के संकेत ग्रह दे रहे हैं, अतः आस-पास के सभी मित्रों तथा शत्रुओं से सतर्क रहें, साथ ही धार्मिक जगह पर पीली वस्तुओं का दान कर अपने कष्टों को कम करें।
सिंह राशि: इस सप्ताह सोच-समझकर भरोसा करें
सप्ताह धन-लाभ लेकर आया है, परिश्रम के अनुपात में धन लाभ आपको होगा। नए मित्रों द्वारा लाभ होगा और यात्रा मंगलमय होगी। सप्ताह मध्य शुभप्रद, लेकिन सप्ताह के अन्त में अजनबी पर सोच-समझकर ही भरोसा करें। कोई आपके खिलाफ षडयंत्र करने की लगातार कोशिश में है। गरीबों को दान कर पुण्य बल विकसित करें ताकि शत्रु बाल भी बांका न कर सकें।
कन्या राशि:- लाभदायक योजना की प्राप्ति
पूरा सप्ताह अनुकूल है, धन का लाभ, आशानुकूल सफलता का हर्ष, लाभदायक योजना की प्राप्ति, बिगड़े काम बनेंगे, इष्ट मित्रों से सहयोग, मनोबल उत्साहवर्धक, व्यवसायिक क्षमता में वृद्धि के प्रबल योग बन रहे हैं। मान-प्रतिष्ठा एवं कार्य कुशलता में संतोषजनक स्थिति बनी रहेगी। आत्मविश्वास में वृद्धि से कार्य बनते रहेंगे।
शेष अगले पेज पर