Archived

संजू की अम्बाला से अमृतसर तक की यात्रा

Vikas Kumar
4 April 2018 6:54 PM IST
संजू की अम्बाला से अमृतसर तक की यात्रा
x
एक ट्रेन अम्बाला से अमृतसर की तरफ रवाना होनी थी…..रात नौ बजे सभी डिब्बे खचाखच भर गए…… संजू भी चढ़ गया पर उसे बैठने तक की जगह नहीं मिली तो उसने एक तरकीब लगाई
एक ट्रेन अम्बाला से अमृतसर की तरफ रवाना होनी थी…..रात नौ बजे सभी डिब्बे खचाखच भर गए……
संजू भी चढ़ गया पर उसे बैठने तक की जगह नहीं मिली तो उसने एक तरकीब लगाई और "सांप, सांप, सांप," चिल्लाना शुरू कर दिया…
लोग डर के मारे सामान सहित उतर कर दूसरे डिब्बों में चले गए…..
वे ठाठ से ऊपर वाली सीट पर बिस्तर लगा कर लेट गया ,दिन भर का थका था तो जल्दी सो गया …..
सवेरा हुआ,"चाय, चाय" की आवाज पर वे उठा चाय ली और चाय वाले से पूछा कि कौन सा स्टेशन आया है ?
तो चाय वाले ने बताया, "अम्बाला " है…..
फिर संजू ने पूछा, "अम्बाला " से तो रात को चले
चाय वाला बोला , इस डिब्बे में सांप निकल आया था ..इसलिए इस डिब्बे को यहीं काट दिया गया था …
Next Story