बिहार

सरकारी योजना के कालाबाजारी का 300 बोरा अरवा चावल बरामद

सरकारी योजना के कालाबाजारी का 300 बोरा अरवा चावल बरामद
x

मुंगेर। गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर खुशबू गुप्ता के नेतृत्व में पूरब सराय के निकट डीएवी स्कूल के पास कुंदन यादव के घर पर छापामारी की गई, सरकारी योजना के कालाबाजारी का 300 बोरा अरवा चावल बरामद किया गया। यह छापामारी 4 से 5 घंटे चली। छापामारी दल में अनुमंडल पदाधिकारी सहित थाना प्रभारी पूरबसराय ओ0 पी0 एवम् प्रखंड आपूर्ति पदाधिकरी, सदर उपस्थित थे। कालाबाजारी में संलिप्त राकेश कुमार एवम् अन्य के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। राकेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।


अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story