बिहार में छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन अब तक का छात्रों द्वारा सबसे बड़ा प्रदर्शन बन कर उभरा है| बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की एनटीपीसी परीक्षा के परिणाम पर छात्रों के विरोध प्रदर्शन को लेकर केस दर्ज होने के बाद भूमिगत (अंडरग्राउंड) चल रहे खान सर सहित छह शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस मामले में पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि सभी शिक्षक थाने आकर नोटिस नहीं लेते हैं तो उनके घरों पर नोटिस चस्पा किया जाएगा। कोचिंग संचालकों के साथ बैठक में पटना के एसएसपी डा.मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा था कि आरोपित कोचिंग संचालकों को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा।
बता दें कि केस दर्ज होने के बाद से अभी तक छह शिक्षकों ने पुलिस से कोई सम्पर्क नहीं किया है। पुलिस के अनुसार एफआईआर आईपीसी की जिन धाराओं के तहत दर्ज की गई है उनमें सात साल से कम की सजा है। इस मामले में मौके से गिरफ्तार छात्रों को जेल भेज दिया है। बता दें कि उनके बयान पर आरोपित बनाए गए लोगों की गिरफ्तारी जांच के बाद ही की जाएगी। पटना के पत्रकारनगर थाने की पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 41 के अंतर्गत खान सर सहित छह शिक्षकों को नोटिस देने की प्रक्रिया शुरू की है।
एफआईआर के अनुसार खान सर और अन्य शिक्षकों पर अभ्यर्थियों को भड़काने का आरोप है। गिरफ्तार छात्रों के बयान के आधार पर शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार के लखीसराय क्षेत्र के तीन और झारखंड के एक छात्र को राजेंद्र नगर टर्मिनल पर तोडफ़ोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। घटना के बाद से खान सर के कोचिंग संस्थान पर ताला लटका हुआ है। सभी शिक्षक भूमिगत बताए जा रहे हैं।
बता दें कि बिहार के शिक्षक खान सर यानी फैजल खान, एसके झा, नवीन, अमरनाथ, गगन प्रताप, गोपाल वर्मा पर पुलिस केस दर्ज किया गया है।