बिहार

60 से कम उम्रवाले ले रहें हैं वृद्दावस्था पेंशन तो सूद सहित वसूली की जाएगी राशि

60 से कम उम्रवाले ले रहें हैं वृद्दावस्था पेंशन तो सूद सहित वसूली की जाएगी राशि
x

मुंगेर। राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के पूर्व से स्वीकृत लाभार्थी का आधार बेस्ड जीवन प्रमाणीकरण करने के उपरांत मुंगेर जिलान्तर्गत 3974 लाभुकों का 60 वर्ष से कम उम्र पाए जाने पर उनके पेंशन भुगतान पर जुलाई 2021 से रोक लगा दिया गया है।

पुनः पेंशन चालू करवाने हेतु लाभुकों का भौतिक सत्यापन प्रखंड कार्यालय द्वारा किया जा रहा है जिन लाभुकों का पेंशन भुगतान पर रोक लगा दी गई है वे अपने संबंधित प्रखंड कार्यालय पहुंचकर उम्र संबंधित कागजात यथा आधार कार्ड मतदाता पहचान पत्र पैन कार्ड इत्यादि तथा स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रखंड कार्यालय में जमा करेंगे ताकि उनका भौतिक सत्यापन किया जा सके। जिन लाभुकों का भौतिक सत्यापन के दौरान कम उम्र पाया जाएगा उन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए सूद सहित राशि वसूली की जाएगी।


Next Story