x
बिहार के मोतिहारी में बेतिया सीजेएम की गाड़ी की टक्कर से आज सोमवार को युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सीजेएम केके शाही की गाड़ी को पलट दिया।
बिहार के मोतिहारी में बेतिया सीजेएम की गाड़ी की टक्कर से आज सोमवार को युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सीजेएम केके शाही की गाड़ी को पलट दिया। बता दें कि गाड़ी पर सीजेएम, उनकी पत्नी, पुत्री, चालक व गार्ड सवार थे। इसके बाद पुलिस ने सबको सुरक्षित निकाला। बता दें कि इस दौरान ग्रामीणों ने पथराव भी किया। स्थित को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतक की पहचान वृता टोला निवासी सरल दास के पुत्र नत्थू दास (22) के रूप में हुई है। छपवा-मोतिहारी मुख्य मार्ग पर छगराहा गांव के समीप के घटना हुई है।
Sakshi
Next Story