बिहार

नक्सली स्थापना दिवस को लेकर एलर्ट

नक्सली स्थापना दिवस को लेकर एलर्ट
x

कुमार कृष्णन

पटना।नक्सलियों के स्थापना दिवस सप्ताह (21 से 28 सितंबर) के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने नक्सल प्रभावित जिलों को अलर्ट किया है। इसके साथ ही, रेलवे को भी सतर्क रहने को कहा गया है। पुलिस मुख्यालय के अनुसार इस दौरान नक्सली हिंसक घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं। जिलों को भेजे गए अलर्ट में कहा गया है कि इस दौरान नक्सली रेलवे के साथ-साथ अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बना सकते हैं। ऐसे में पुलिस को सतर्क और जरूरी कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

राज्य में मुंगेर और भागलपुर रेंज के कई जिले नक्सल प्रभावित हैं। इनमें मुंगेर रेंज के जमुई लखीसराय और मुंगेर के अलावा भागलपुर रेंज में बांका जिला नक्सल प्रभावित हैं। इनके अलावा गया, जहानाबाद, रोहतास, नवादा औरंगाबाद सहित कई जिले नक्सल प्रभावित हैं। नक्सली स्थापना दिवस सप्ताह के दौरान इन प्रभावित जिलों में विशेष नजर रखने को कहा गया है।

हाल के कुछ महीनों में नक्सलियों की गतिविधियां सामने आ चुकी हैं। भागलपुर रेलवे स्टेशन को क्षति पहुंचाने की सूचना पर तीन अगस्त की रात रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। बाद में पता चला था कि बरियारपुर थाना क्षेत्र के चिड़ैयाबाद से गिरफ्तार नक्सली नंदन मंडल ने भागलपुर रेलवे स्टेशन की उड़ाने की साजिश रची थी। इसके अलावा शहादत दिवस के मौके पर रेलवे सुरंग, मुंगेर किला को उड़ाने की साजिश थी। ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के जवानों का भी अपहरण कर करोड़ों रुपए लेवी वसूलने की साजिश नक्सलियों की थी।

मुंगेर रेंज के आरक्षी उप महानिरीक्षक पंकज सिन्हा ने कहा, 'पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी सक्रिय है। तीनों जिले जमुई, मुंगेर और लखीसराय में लगातार ऑपरेशन जारी है। नक्सलियों की किसी भी हिंसक साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा।


अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story