लोक सेवा केंद्र काउंटर पर जाकर कई सरकारी सेवाओं का लाभ उठाएं
मुंगेर सरकारी सेवा को सहजता और सुगमता से लाभुकों के बीच प्रदान करने के लिए 2011 से प्रखंड सह अंचल में आरटीपीएस काउंटर खोल गया जिसे समय के साथ अब इसे लोक सेवा केंद्र का नाम दिया गया।जो जाति, आय, आवासीय, जन्म मृत्यु पंजीकरण, दाखिल खारिज,राशन कार्ड आदि सेवाओं को ससमय और त्वरित ढंग से लोगो को प्रदान करती है।
निर्धारित अवधि या इससे भी पूर्व तत्काल सेवा भी उपलब्ध कराई जाती।सभी आम लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि कार्यालय के बाहर बने साइबर कैफे या बिचौलिये के चक्कर मे न आयें।अचल कार्यालय में चिंहित स्थल पर लोक सेवा केंद्र सभी ब्लॉक में कार्यरत है। इसके लिए डेडीकैटेड कर्मचारी ऑपरेटर प्रतिनियुक्त है।यदि सेवा प्राप्त करने कोई कठनाई या समस्या आती है सम्बन्धित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, तथा जिला लोकशिकायत पदाधिकारी श्रीमती सुधा गुप्ता(8544423682) पर सम्पर्क करें।त्वरित कार्रवाई की जाएगी।