क्या हो गया…विधानसभा में नीतीश कुमार ने खोया आपा, जहरीली शराब से मौतों पर सदन में जमकर हंगामा देखिए- VIDEO
बिहार : बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र आज दूसरा दिन है। बुधवार को जैसे सत्र शुरू हुआ तो जमकर हंगामा देखने को मिला। स्थिति ये हो गई सीएम नीतीश बीजेपी विधायकों पर भड़क गए। वहीं हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ गया। छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद विपक्ष पूरी तरीके से नीतीश सरकार पर हमलावर नजर आई। विधानसभा सत्र के दौरान शराबबंदी पर सवाल पूछे जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए। उन्होंने बीजेपी विधायकों को धमकाते हुए बर्बाद करने की धमकी दी।
#Bihar: क्या हो गया…ए…विधानसभा में नीतीश कुमार ने खोया आपा, जहरीली शराब से मौत पर सदन में भारी हंगामा#Liquorban pic.twitter.com/pM0pcmJkhU
— Special Coverage News (@SpecialCoverage) December 14, 2022
सीएम नीतीश ने कहा कि जब शराबबंदी कानून लाया जा रहा था तब सभी इसके पक्ष में थे। मुख्यमंत्री ने सदन में सवाल पूछते हुए कहा कि जब शराबबंदी कानून लाया जा रहा था तब सब पक्ष में थे या नहीं जवाब दो। उन्होंने सदन के भीतर से सब को भगाने की बात कही। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन के भीतर एक बार फिर से गुस्से में नजर आए। उन्होंने सदन के सदस्यों को भगाने की बात कही। उन्होंने सभापति की तरफ इशारा करते हुए कहा 'भगाओ सबको'।