Bihar Elections : महागठबंधन ने की सभी 243 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा, पढ़ें पूरी लिस्ट
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने सभी 243 सीटों उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस बार विधानसभा चुनाव में आरेजेडी, कांग्रेस और वाम दल महागठबंधन के तहत एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं.
महागठबंधन में सीट बंटवारे के तहत राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को 144 सीट, कांग्रेस को 70 सीट और वाम दलों को 29 सीटें मिली हैं. (खबर अपडेट की जा रही है)
Mahagathbandhan including RJD, Congress and left parties releases its list of candidates for all 243 Assembly seats in Bihar.#BiharElections pic.twitter.com/ljB7MuzZDp
— ANI (@ANI) October 15, 2020
इससे पहले कांग्रेस ने49 उम्मीदवारों की सूची जारी की. इसमें बांकीपुर से शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा को टिकट मिला है. वहीं बिहारगंज से सुहाषिनी यादव को टिकट मिला है.
Second list of 49 Congress candidates for #BiharElections and one Lok Sabha bye-election for Valmiki Nagar Seat announced: Congress pic.twitter.com/iDQue9Lh6p
— ANI (@ANI) October 15, 2020
बता दें कि बिहार में पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का 3 नवंबर, जबकि तीसरे चरण का 7 नवंबर को होगा. इसके बाद 10 नवंबर को नतीजे आएंगे. महागठबंधन के साथ ही एनडीए ने भी सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय कर लिया है, जिसके तहत जेडीयू 122 और बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं बीजेपी ने अपने कोटे में से 11 सीटें मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी जबकि जेडीयू ने जीतन राम मांझी की पार्टी को 7 सीटें दी हैं.