बिहार

बिहार में करना संक्रमण के बीच 207 शिक्षकों का हुआ सेलेक्शन

Sakshi
20 Jan 2022 1:41 PM IST
बिहार में करना संक्रमण के बीच 207 शिक्षकों का हुआ सेलेक्शन
x
बिहार में जारी शीतलहर और कोरोना संक्रमण के बीच शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के तहत निर्धारित शिड्यूल के मुताबिक पहले तीन दिन का कार्यक्रम बुधवार की शाम संपन्न हुआ। इसके तहत कुल 460 रिक्तियों के विरुद्ध विभिन्न कोटियों के कुल 207 अभ्यर्थियों का चयन अंतिम रूप से किया गया।

बिहार में जारी शीतलहर और कोरोना संक्रमण के बीच शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के तहत निर्धारित शिड्यूल के मुताबिक पहले तीन दिन का कार्यक्रम बुधवार की शाम संपन्न हुआ। इसके तहत कुल 460 रिक्तियों के विरुद्ध विभिन्न कोटियों के कुल 207 अभ्यर्थियों का चयन अंतिम रूप से किया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छठे चरण के नियोजन के तहत तृतीय चक्र की प्रक्रिया पूरी होने पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने खुशी जतायी। उन्होंने कहा कि सरकार ने अभ्यर्थियों से जो वादा किया था, विषम परिस्थितियों के बावजूद उसे शिक्षा विभाग ने सफतापूर्वक पूर्ण किया है। बताया गया है कि तीन दिनों अर्थात 17 से 19 जनवरी के बीच 35 शहरी नगर निकायों की 35 नियोजन इकाइयों में काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी की गई।

उन्होंने कहा कि पूरी नियोजन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई एवं सचिवालय स्तर से इसकी निगरानी भी की गई। प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने मुस्तैदी से मॉनिटरिंग की। चौधरी ने बताया कि अब दो दिन के अंतराल के बाद 22 जनवरी से प्रखंड नियोजन इकाइयों में काउंसिलिंग कराकर नियोजन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड स्तरीय नियोजन की कार्रवाई संबंधित जिला मुख्यालयों में होगी। यह प्रक्रिया पहले एवं दूसरे चक्र की काउंसिलिंग से ही चली आ रही है। इसलिए अभ्यर्थी भी इसको लेकर सजग रहें। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रखंड स्तरीय नियोजन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद 28 जनवरी को पिछले चक्रों के बाद पंचायत इकाइयों में बची करीब 1200 पदों पर शिक्षकों का चयन कर प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

Sakshi

Sakshi

    Next Story