बिहार

बिहार: स्वीप कोषांग के द्वारा चलाया गया, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

Shiv Kumar Mishra
18 Oct 2021 6:54 PM IST
बिहार: स्वीप कोषांग के द्वारा चलाया गया, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
x
30 अक्टूबर को पहले मतदान फिर जलपान संबंधी रंगोली बनाकर लोगों से सक्रिय रूप से लोकतंत्र में भागीदार बनने का अनुरोध किया

तारापुर निर्वाचन क्षेत्राधीन प्रखंडों में आईसीडीएस कर्मियों ने मतदाताओं को किया जागरूक

मुंगेर: जिले में स्वीप कार्यक्रम लगातार चलाये जा रहे है। लोगों को मतदान हेतु जागरूक करने का काम स्वीप कोषांग द्वारा किया जा रहा है। स्वीप के पार्टनर, जीविका तथा अन्य विभाग यथा आईसीडीएस, शिक्षा, गैर सरकारी संगठन द्वारा भी अलग-अलग क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर स्वीप कोषांग द्वारा भी कार्यक्रम संचालित हो रहे।


आज इसी क्रम में असरगंज, हवेली खड़गपुर और टेटिया बम्बर में रंगोली बनाकर लोगों से वोट अपील किया गया। आओ मिलकर मतदान करे तथा 30 अक्टूबर को पहले मतदान फिर जलपान संबंधी रंगोली बनाकर लोगों से सक्रिय रूप से लोकतंत्र में भागीदार बनने का अनुरोध किया। हवेली खड़गपुर में भी सेविकाओं द्वारा जागरूकता रैली से सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में आपकी भूमिका को चिह्नित किया गया। टेटिया बम्बर में डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क करते हुए लोगों को वैक्सीनेशन एवं 30 अक्टूबर को निष्पक्ष एवं स्वच्छ मतदान हेतु जागरूक किया।

Next Story