बिहार : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए वोटिंग 24 सितंबर को
पटना: बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने जा रहे हैं चुनाव के प्रथम चरण के लिए वोटिंग 24 सितंबर को होगी। पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान होगा।
इस चरण के लिए 15,328 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिनमें से 858 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध विजयी रहे, जबकि 72 पदों पर किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है।
पहले चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के 22,33 पदों के लिए 8,611 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है, जबकि ग्राम कचहरी पंच के 2233 पदों के सापेक्ष 3225 प्रत्याशी मैदान में उतरे। मुखिया के 151 पद के लिए 1294 ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। सरपंच के 151 पदों के विरुद्ध 772 नामांकन किए गए हैं। पंचायत समिति सदस्य के 195 पदों के विरुद्ध 1205, जबकि जिला परिषद के
22 पदों के लिए 221 प्रत्याशी हैं।
जिला और प्रखंड जहां कल होगा मतदान :
जिला प्रखंड
सासाराम - दावथ
भभुआ - संझौली
गया - बेलागंज, खिजरसराय
नवादा - गोविंदपुर
औरंगाबाद - औरंगाबाद
जहानाबाद - काको
अरवल - सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर
मुंगेर - तारापुर
जमुई - सिकंदरा
बांका - धोरैया