बिहार चुनाव : बीजेपी ने 27 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, देखिए- किसे मिला टिकट
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटीं हुई हैं. वहीं आज सीटों के बंटवारे को लेकर NDA की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान NDA में सीट बंटवारे का ऐलान हुआ. इसमें जेडीयू को 122 और बीजेपी को 121 सीटें मिलीं.
वहीँ अब भारतीय जनता पार्टी ने 27 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.
भारतीय जनता पार्टी ने #BiharElections2020 के लिए 27 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। pic.twitter.com/RQa4Dz8rQj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2020
इससे पहले बीजेपी ने अपनी सभी 121 विधानसभा सीटों की सूची जारी की थी. बीजेपी ने मंगलवार शाम को उन 121 सीटों की लिस्ट जारी कर दी है जिस पर वह अपने उम्मीदवार उतारेगी.
कोरोना काल के बीच बिहार में तीन चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे का 3 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. 10 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.