बिहार

Sunil Ojha : बीजेपी ने सुनील ओझा को यूपी से हटाकर बिहार में दी सह प्रभारी की जिम्मेदारी

Arun Mishra
29 March 2023 8:19 AM GMT
Sunil Ojha : बीजेपी ने सुनील ओझा को यूपी से हटाकर बिहार में दी सह प्रभारी की जिम्मेदारी
x
सुनील ओझा मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी नेताओं में से एक माने जाते हैं.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सुनील ओझा को यूपी सह प्रभारी पद से हटाया दिया है. उन्हें अब बिहार प्रदेश में सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गयी है. सुनील ओझा अब बिहार के सह प्रभारी बनाए गए हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ये नियुक्ति की है. सुनील ओझा मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी नेताओं में से एक माने जाते हैं.

बता दें कि सुनील ओझा पिछले दिनों गड़ौली धाम आश्रम को लेकर चर्चाओं में थे। मिर्जापुर में गंगा नदी के किनारे गड़ौली धाम आश्रम का निर्माण किया जा रहा है। जिसके बारे में चर्चा थी कि ये सुनील ओझा की देखरेख में बन रहा है।

सुनील ओझा को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. पार्टी संगठन के नेताओं को ओझा से मिलने पर मनाही थी. ओझा के आश्रम गढ़ौली धाम भी जाने पर रोक थी. अब सुनील ओझा को यूपी से हटा दिया गया है. आपको बतादें सुनील ओझा यूपी में बीजेपी के सह प्रभारी थे. संगठन और ओझा में काफी समय से तनातनी थी.




Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story