बिहार
बिहार में बड़ा हादसा: गंडक नदी में डूबी 25 यात्रियों से भरी नाव, 20 लापता, 5 लोगों को किया गया रेस्क्यू
Arun Mishra
26 Aug 2021 11:30 AM IST
x
अब तक पांच दोनों को रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं 20 लोगों की तलाश जारी है.
बिहार में पश्चिमी चंपारण के बगहा में बड़ा हादसा हुआ है. यहां 25 लोगों से भरी एक नाव गंडक नदी में डूब गई है. जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. अभी आसपास के घाटों पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अब तक पांच दोनों को रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं 20 लोगों की तलाश जारी है.
नाव हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल है. जानकारी के अनुसार दियार से शहर की ओर पैसेंजर से भरी नाव आ रही थी. नाव में ज्यादा लोग सवार होने की वजह से नदी की धारा में ही नाव असंतुलित होकर डूब गई. हादसे का कारण नाव में भैंस समेत अन्य मवेशियों का लादना भी बताया जा रहा है. इससे नाव अंसुलित हो गई. अभी अदिकारी घटनास्थल पर मौजूद है. वहीं राहत और बचान कार्य चलाया जा रहा है.
Next Story