गंगा दशहरा पर बिहार में बड़ा हादसा, पटना में 17 लोगों से भरी नाव डूबी, 6 श्रद्धालु हुए लापता
गंगा दशहरा पर बिहार में बड़ा हादसा सामने आया है. बिहार की राजधानी पटना के बाढ़ इलाका स्थित उमानाथ घाट पर गंगा दशहरा के दिन स्नान करने गए श्रद्धालुओं की नाव गंगा नदी में पलट गई. नाव में 17 लोग सवार थे, इनमें 11 लोग तैरकर बाहर आ गए. 6 लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं. मौके पर पुलिस प्रशासन और गोताखोर मौजूद हैं. डूबे हुए लोगों की तलाश की जा रही है. घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.
हादसे की जानकारी मिलते ही इलाके के लोग नदी पर जुट गए। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बचाव अभियान चलाने के लिए गोताखोरों को बुलाया, जो नदी में लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। हादसे की खबर मिलते लापता लोगों के परिजनों में भी हड़कंप मच गया है।
#Bihar : गंगा दशहरा पर बिहार में बड़ा हादसा सामने आया है.
— Special Coverage News (@SpecialCoverage) June 16, 2024
पटना में 17 लोगों से भरी नाव डूबी, 6 श्रद्धालु लापता
हैरान करने वाला वीडियो आया सामने pic.twitter.com/2nKqAx7aHG