बिहार

नितीश कुमार के लिए उठी इस्तीफे की मांग, महिलाओं पर बयान देकर मांगी माफ़ी

Sonali kesarwani
9 Nov 2023 1:43 PM IST
नितीश कुमार के लिए उठी इस्तीफे की मांग, महिलाओं पर बयान देकर मांगी माफ़ी
x
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा में दिए अपने बयानों पर चौतरफा घिर गए हैं। बिहार विधानसभा में इस मामले को लेकर जमकर हंगामा बरपा है। शीतकालीन सत्र के चौथे दिन के कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों के विधायकों ने काफी हंगामा किया और सीएम के इस्तीफे की मांग की।

सीएम नीतीश कुमार के बयान को लेकर विपक्ष ने सदन में नारेबाजी की और सीएम से इस्तीफे की मांग की। बीजेपी के विधायक वेल में घुस गए। इस दौरान विपक्ष के विधायकों और सत्ता पक्ष के विधायकों के बीच गहमा-गहमी और धक्का-मुक्की हुई। हालात इतने बिगड़ गए कि बात मारपीट तक पहुंच गई, जिसके बाद सदन के कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। सीएम के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष ने राजभवन तक मार्च निकालने का ऐलान किया है।

नीतीश के इस्तीफे पर अड़ा विपक्ष

सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को ही अपने बयान पर माफी मांग ली थी। मीडिया से बातचीत में माफी के सीएम ने माना और भाषा के लिए माफी मांगी। बावजूद विपक्ष सख्त रुख अपनाए हुए हैं। कल भी सदन में इस मामले को लेकर बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया था। विपक्ष स्पीकर के सामने वेल तक पहुंच गया। इस दौरान सीएम के खिलाफ नारेबाजी की गई, जिसके बाद स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

तेजस्वी और राबड़ी ने किया सीएम का बचाव

चौतरफा घिरे नीतीश कुमार के बचाव में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सामने आए। तेजस्वी ने सीएम का बचाव करते हुए कहा कि, अगर कोई सीएम नीतीश के बयान का गलत मतलब निकलता है तो ये सही नहीं है। उन्होंने कहा कि सीएम का बयान सेक्स एजुकेशन को लेकर था, जब भी सेक्स एजुकेशन की बात करते हैं तो झिझकते हैं, शर्माते हैं, इससे लोगों को बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेक्स एजुकेशन की पढ़ाई अब स्कूलों में होने लगी है। ऐसे में इसे गलत तरह से नहीं लेना चाहिए। वहीं बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि सीएम नीतीश के मुंह से गलती से ऐसा निकल गया, जिसके बाद उन्होंने अपने बयान पर माफी मांग ली है। राबड़ी देवी ने कहा कि विपक्ष को सदन की कार्यवाही चलने देना चाहिए। दरअसल, विधानसभा में सीएम नीतीश जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं की शिक्षा की वजह से राज्य में जनसंख्या नियंत्रण में मदद मिली है।

Also Read: जम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच भारी मुठभेड़, 1 आतंकवादी का हुआ एनकाउंटर

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

    Next Story