बिहार

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने मंत्रियों को दी सलाह, 'अपने लिए नई गाड़ी ना खरीदें, बड़ों को पैर ना छूने दें'

Arun Mishra
20 Aug 2022 12:57 PM IST
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने मंत्रियों को दी सलाह, अपने लिए नई गाड़ी ना खरीदें, बड़ों को पैर ना छूने दें
x
नीतीश मंत्रिमंडल में कांग्रेस के 2, 'हम' के 1, राजद के 16, जदयू के 11 और एक निर्दलीय नेता मंत्री है.

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मंत्रियों को सलाह देते हुए कहा है कि मंत्री विभाग में अपने लिए कोई नई गाड़ी नहीं खरीदेंगे और सभी के साथ सौम्य और शालीन व्यवहार करेंगे. तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के मंत्री उम्र में उनसे बड़े कार्यकर्ता, शुभचिंतक, समर्थक या किसी भी अन्य व्यक्ति को पाँव नहीं छूने देंगे. शिष्टाचार और अभिवादन के लिए हाथ जोड़कर प्रणाम, नमस्ते व आदाब की परंपरा को ही बढ़ावा देंगे. सभी मंत्रियों से आग्रह है कि उनका सभी के साथ सौम्य और शालीन व्यवहार हो तथा बातचीत सकारात्मक रहे. सादगी से पेश आते हुए सभी जाति/धर्म के गरीब एवं जरुरतमंद लोगों को अविलंब प्राथमिकता के आधार पर मदद करेंगे.

तेजस्वी यादव ने मंत्रियों को आदेश देते हुए कहा कि किसी से भेंट स्वरूप पुष्पगुच्छ/गुलदस्ता लेने-देने के स्थान पर किताब-कलम के आदान-प्रदान को बढ़ावा देंगे. और इस आशय का आग्रह लगातार करेंगे. सभी विभागीय कार्यों में माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ईमानदारी, पारदर्शिता, तत्परता और त्वरित क्रियान्वयन की कार्यशैली को बढ़ावा देंगे. सभी माननीय मंत्रीगण आदरणीय मुख्यमंत्री जी, बिहार सरकार एवं अपने अधीनस्थ विभागों, कार्य योजनाओं और विकास कार्यों का सोशल मीडिया पर लगातार प्रचार-प्रसार करेंगे ताकि जनता को आपके हरेक पहलकदमी की सकारात्मक जानकारी प्राप्त हो सके.

गौरतलब है कि बिहार में नयी महागठबंधन सरकार बनीं है. नीतीश मंत्रिमंडल में कांग्रेस के 2, 'हम' के 1, राजद के 16, जदयू के 11 और एक निर्दलीय नेता मंत्री है.

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story