बिहार में बड़ा सियासी उलटफेर? नीतीश कुमार से अलग हुए उपेंद्र कुशवाहा, बनाई नई पार्टी, किया ये बड़ा एलान
बिहार की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। नीतीश कुमार के पुराने साथी उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया है। राजधानी पटना में अपने समर्थकों और नेताओं के साथ दो दिनों तक बैठक करने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू छोड़ने का ऐलान किया। उन्होंने अपने फैसले की जानकारी नीतीश कुमार और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को दे दी है। इससे पहले कुशवाहा की समर्थकों की बैठक में नयी पार्टी बनाने का फैसला लिया गया था।
कुशवाहा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "नीतीश कुमार पार्टी को यहां तक लेकर आए, ये उन्होंने बहुत अच्छा किया. लेकिन इस सफर का अंत वह अच्छा नहीं कर रहे हैं. 2020 में जो विधानसभा का चुनाव हुआ था, उसके बाद हम उनके साथ आ गए थे. उस वक्त बिहार की जनता का जो आदेश नीतीश कुमार और हमें मिला था, उसे देखते हुए हम साथ आए. नीतीश कुमार ने हमें बुलाया और हम सब कुछ न्यौछावर करके आ गए."