बिहार

18 भूमिहीन परिवारों के बीच जिला पदाधिकारी ने किया वास पर्चा वितरित

18 भूमिहीन परिवारों के बीच जिला पदाधिकारी ने किया वास पर्चा वितरित
x

मुंगेर।इन्द्ररूख पूर्वी पंचायत के ग्राम गौरीपुर, मुसहरी टोला , जमालपुर में 18 भूमिहीन परिवार के बीच जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार ने वास पर्चा वितरित किया।मौके पर उप विकास आयुक्त श्री संजय कुमार उपस्थित थे।इससे पूर्व वे इन्द्ररूख पश्चिमी पंचायत के हसनपुर मुसहरी महादलित टोला में झंडोतोलन कार्यक्रम में शामिल हुए।उन्होंने उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और साथ लोकतंत्र की महत्ता को भी बताया।उन्होंने टोले के सदस्यों को शिक्षा,स्वास्थ्य के सरकारी लाभ के बारे में बताया।सामाजिक कुरीतियों मद्य सेवन व बिक्री, दहेज प्रथा और वाल विवाह के दुष्प्रभाव के संबंध में बताया गया।विकास मित्र टोलो में सर्वे कर प्रत्येक परिवार को सरकारी योजनाओं के संबंध में उन्हें जागरूक करेंगे और उन्हें लाभान्वित करने में सहायता करेंगे।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story