बिहार

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डीएम ने दिलायी शपथ

सुजीत गुप्ता
25 Jan 2022 7:11 PM IST
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डीएम ने दिलायी शपथ
x

मुंगेर।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संग्रहालय सभागार में उपस्थित जनप्रतिनिधि, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को समावेशी, सुगम एवं सहभागिता पूर्ण निर्वाचन बनाने के लिए शपथ दिलायी गयी। उन्होंने कहा कि आज के दिन हम लोकतंत्र में अपनी आस्था को और मजबूत करने के लिए शपथ लेते है। देश के लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाये रखने के लिए निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के संबंध में कसम खाते है।

उन्होंने बताया कि जो भी छुटे हुए मतदाता है उनका निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने की कवायत तेजी से चलाया गया। पुनः लोगों को विशेषकर युवाओं एवं महिला वर्ग को लोकतंत्र से जोड़ने का प्रयास तेजी से किया जा रहा है जिससे हमारा लोकतंत्र और भी सशक्त और मजबूत होगा। आयुक्त कार्यालय में भी पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा मतदाता दिवस के अवसर पर लोकतंत्र में आस्था व्यक्त करते हुए शपथ लिया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, डीसीएलआर तारापुर उपस्थित थे।

सुजीत गुप्ता

सुजीत गुप्ता

    Next Story