बिहार

'जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम' में डीएम ने की मामले की सुनवाई

जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम में डीएम ने की मामले की सुनवाई
x

मुंगेर। जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम में आज 35 मामलों की सुनवाई की गयी। पंचायत निर्वाचन के बाद लोग जनता दरबार कार्यक्रम में कई समस्याओं को लेकर आये। मुख्य रूप से भूमि विवाद, पेंशन, सरकारी अनुदान, ग्रामीण विकास, राशन कार्ड के संबंध में लोगों ने अपनी फरियाद रखी। जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार ने समस्याओं को बारीकी से सुना तथा निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारी को त्वरित कार्रवाई करने का निदेश भी दिया।

अल्पसंख्यक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ देने, खेल स्टेडियम की निर्माण, श्रम, भूमि विवाद, बैंकिंग, शिक्षा से संबंधित मामले को निर्धारित समय में सुलझाने का निदेश दिया गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार समुदाय के वाट्सऐप ग्रुप बनाकर कर उनके बीच करें ताकि अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ उठा सके। अंचलाधिकारी को भी भूमि मापी के संबंध में निदेश दिया गया। निजी रैयत के जमीन समस्या निपटान हेतु शनिवार को होने वाली भूमि विवाद जनता दरबार में सुलझाने का निदेश दिया गया। कुल 35 मामलों की सुनवाई की गयी। नोडल पदाधिकारी जनता दरबार श्री कुंदन कुमार को संबंधित मामले का फॉलोअप समीक्षा करने का निदेश दिया।


अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story