बिहार

डीएम ने गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारी का लिया जायजा

डीएम ने गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारी का लिया जायजा
x

मुंगेर।75 वें गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारी लेने जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार ने पोलो मैदान पहुॅचे। उन्होंने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को ससमय कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया। इस अवसर पर टेन्ट, बैरिकेडिंग, साफ-सफाई के संबंध में भी संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया।

तत्पश्चात उन्होंने इंडोर स्टेडियम स्थित वेयर हाउस एवं खेल परिसर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निदेश दिया कि इंडोर स्टेडियम के मुख्य गेट पर तथा अन्य जगहों पर भी धूम्रपान निषेध का पम्पप्लेट चिपकाये। उन्होंने उपस्थित पुलिस जवान को निदेश दिया कि सतर्क रहकर परिसर का निरीक्षण करे। अनुपस्थित होमगार्ड का वेतन काटने का भी निदेश दिया। बताते चले कि 24 जनवरी को फाइनल पूर्ण ड्रेस रिहलसल किया जायेगा।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story