बिहार

जिला आईसीडीएस कार्यालय में हर गुरूवार अधिकारी आम समस्याओं को सुनेगे

जिला आईसीडीएस कार्यालय में हर गुरूवार अधिकारी आम समस्याओं को सुनेगे
x

मुंगेर।समेकित बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) जिलास्तरीय कार्यालय में प्रत्येक गुरूवार अपराह्न 12 से 02 बजे तक आम समस्याओं को सुना जाता है। समाज कल्याण से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या या दिक्कत किसी व्यक्ति को होता है तो वे आईसीडीएस कार्यालय, मुंगेर में उक्त दिन को मिलकर समस्या समाधान करा सकते है। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के तहत पहली बार माॅ बनने वाली गर्भवती/धातृ महिला को सशर्त 5000 रुपये तक की सहायता राशि दी जाती है।

प्रारंभ में 1000 रुपये, छः माह पूर्ण होने तथा कम से कम एक बार चेकअप कराने के बाद 2000 रुपये तथा नवजात शिशु का जन्म, पंजीकरण एवं टीकाकरण के बाद 2000 रुपये दी जाती है। आॅगनबाड़ी केन्द्र पर भी जाकर इस योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते है। 0 से 5 आयु वर्ग के बच्चों का आधार पंजीकरण के लिए माता पिता का आधार कार्ड एवं बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र के साथ प्रखंड स्थित पंजीकरण केन्द्र से संपर्क कर सकते है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना हेतु आॅनलाईन आवेदन या निकटतम आॅगनबाड़ी केन्द्र से संपर्क कर योजना का लाभ उठा सकते है। इस योजना के तहत आईसीडीएस द्वारा प्रथम वर्ष में 2000 रुपये एवं 01 से 02 वर्ष के बीच 2000 रुपये की राशि दी जाती है। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के तहत जिले ने 119 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना में 39762 तथा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में 6264 लाभार्थियों को लाभ दिया जा रहा है।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story