बिहार

पिता ने बेटी के अपहरण का केस कराया दर्ज, बेटी ने Got Married का Massage भेज की परेशान न करने की विनती

Sakshi
31 Jan 2022 2:05 PM IST
पिता ने बेटी के अपहरण का केस कराया दर्ज, बेटी ने Got Married का Massage भेज की परेशान न करने की विनती
x
एक पिता ने पुलिस थाने में अपनी बेटी के अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई तो बेटी ने सोशल मीडिया के जरिए पिता और पुलिस को खुद के शादी कर लेने का संदेश भेज दिया...

बिहार में एक अनोखा मामला सामने आया है| यहां एक पिता ने पुलिस थाने में अपनी बेटी के अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई तो बेटी ने सोशल मीडिया के जरिए पिता और पुलिस को खुद के शादी कर लेने का संदेश भेज दिया। इस संदेश में बेटी ने अपने अपहरण की खबर को झूठा बताते हुए पिता से परेशान न करने की विनती कर दी|

बता दें कि यह मामला बिहार के हाजीपुर के गोरौल थाना क्षेत्र का है। यहां के मलिकपुरा की रहने वाली लड़की के पिता ने कुछ दिन पहले थाने में बेटी के अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद लड़की ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'गॉट मैरेड' का स्‍टेटस डाला और इसके बाद वीडियो और तस्‍वीरें पोस्‍ट कीं। बेटी ने खुद को बालिग बताते हुए आरोप लगाया कि उसके पिता उसे बेवजह परेशान कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लड़की द्वारा जारी वीडियो संदेश में वह एक लड़के के साथ दिख रही है। वीडियो में लड़की बता रही है कि उसने अपनी खुशी से लड़के के साथ शादी की है। शादी के बाद वह खुश है। वीडियो के जरिए संदेश भेजने के बाद भी लड़की अभी तक सामने नहीं है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है।

Next Story