बिहार

योग्य लाभार्थियों तक पहुंचे खाद्यान्न: डीएम

योग्य लाभार्थियों तक पहुंचे खाद्यान्न: डीएम
x

कुमार कृष्णन

मुंगेर। जिले में खाद्य आपूर्ति को ससमय,सही मात्रा और सही दाम पर योग्य लाभुक तक पहुंचाने में जिला प्रशासन सतत चौकस और गंभीर है जिलापदाधिकारी नवीन कुमार के निदेश पर लगातार अनाज के कालाबाजारी और अवैध भंडारण पर छापेमारी की जा रही है।सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री खुशबू गुप्ता ने कल रात अवैध कालाबाजारी वाला चावल को जब्त किया तथा संलिप्त पर प्राथमिकी की कार्रवाई कर जेल भेजा गया।

जिलापदाधिकारी ने इसे गम्भीरता से लेते हुए आपूर्ति के संबंधित पदाधिकारियों के साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित खाद्य आपूर्ति से जुड़े सभी व्यक्तियों यथा सहायक गोदाम प्रबंधक,आपूर्ति एजेंसी,संचालक ,कर्मी आदि को निदेश दिया गया है कि अपने कार्य प्रणाली में सुधार लाये और सभी पात्र लाभुक को सही अनाज सही वजन के साथ उचित दर पर उपलब्ध कराए।इस बिंदु पर किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने एवं सरकार के संकल्प पूरा नहीं होने की स्थिति में भ्रष्टाचार अधिनियम एवं खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2016 के सुसंगत धारा के अधीन नियमानुसार दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

आपूर्तिकर्ता को निर्दिष्ट दुकान पर ही अनाज डिलीवर करने का निदेश दिया गया।लाभुकों को सही समय पर सही अनाज देने की पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित मार्केटिंग अधिकारी,(विपणन पदाधिकारी) पर होगी।इसलिये वे सक्रिय एवं भ्रमणशील रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।जिला प्रबंधक ,राज्य खाद्य निगम को डी एस डी के परिचालित वाहन संख्या,उसपर जागरूकता जिंगल ,गोदाम पर कैमरा संस्थापन के संबंध में निदेश दिया गया।

इसके अतिरिक्त पूर्व में दिए गए निदेश का अक्षरशः अनुपालन करवाना सम्बन्धित अनुमंडल पदाधिकारी की जिम्मेदारी होगी की सभी दुकानों पर फ्लेक्स /बैनर और अनाज वितरण स्टॉक सूची, तथा लाभुकों को मिलने वाली सारी जानकारी प्रदर्शित करें।अनाज वितरण के नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन कराने का निदेश दिया गया। ।साथ ही साथ उन्होंने सभी डीलरों,जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम,संचालक,गोदाम प्रबंधक के साथ नियमित बैठक करने का निदेश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया।खराब और गुणवत्ताहीन अनाज मिलने पर डीलर अविलंब सहायक गोदाम प्रबंधक,आपूर्तिकर्ता और अनुमंडल पदाधिकारी को सूचना दे।

जिलापदाधिकारी ने सभी लाभुकों/उपभोक्ताओं से अपील भी किया है कि यदि अनाज आपूर्ति में कोई परेशानी होती है तो अपने अनुमंडल पदाधिकारी(सदर अनुमंडल पदाधिकारी 9473191393 तारापुर एस डीओ 9473191395 ,खड़गपुर एस डीओ 9473191394) को व्हाट्सएप या फोन पर सूचित करें।उन्होने यह भी कहा कि बिना अनाज लिए पॉश मशीन पर अपना निशान न दे।सरकार द्वारा लाभुकों को दी जाने वाली यह आवश्यक सेवा है।सेवा के संपादन और निर्वहन में किसी स्तर पर कोताही सरकारी सेवा में बाधा माना जायेगा।यह कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी खुशबू गुप्ता, उप विकास आयुक्त संजय कुमार,जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुधा गुप्ता,जिला प्रबन्धक रवि कुमार आदि उपस्थित थे

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story