x
पटना।बिहार के अरवल जिले में आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया, जहां स्नान करने के दौरान नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। वहीं दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल फैल गया है।
दरअसल, घटना जिले के आगानूर चौकी कामता मठिया और अरवल घाट की है। बताया जा रहा है कि जिउतिया पर्व को लेकर कुछ महिलाएं बच्चों के साथ सोन नदी में स्नान करने गई थी। इस दौरान बच्चे गहरे पानी में चले गए और चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। हालांकि, दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृत बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दो बच्चों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
Next Story