गया

लॉकडाउन ने कुलियों की बढ़ाई मुसीबत, ट्रेन न चलने से गया जंक्शन के 112 कुली भुखमरी के कगार पर

Shiv Kumar Mishra
16 April 2020 10:39 AM IST
लॉकडाउन ने कुलियों की बढ़ाई मुसीबत, ट्रेन न चलने से गया जंक्शन के 112 कुली भुखमरी के कगार पर
x

GAYA: जंक्शन पर यात्रियों के बोझ उठाने वाले 112 कुली लॉक डाउन के कारण बेरोजगार हो गए है। ट्रेन न चलने के कारण कुलियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। ऐसे में कुलियों ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देश भर में लॉक डाउन लागू कर दिया गया है। लॉक डाउन लागू होने के बाद पहली बार देश में रेल सेवा बन्द हो गई है। वहीं ट्रेन बन्द होने से यात्रियों के सामान ढोने वाले कुली बेरोजगार हो गए हैं। गया रेलवे स्टेशन परिसर में कुलियों ने संगीत गायन, थाली व ताली बजाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री पीयूष गोयल से वैकल्पिक व्यवस्था करने की गुहार लगाई है।

कुली प्लेटफॉर्म संघ के सहायक सचिव ने बताया कि रेल परिचालन बंद होने से हम भुखमरी की कगार पर पहुंच गए है। अभी तक हमलोगों को कोई सुविधा उपलब्ध नहीं मिल रही है। हमलोग बेरोजगारी की स्थिति में इधर-उधर भटक रहे हैं। हमारी कुल संख्या 112 के लगभग है। ट्रेन के चलने से हमारा और हमारे परिवार का जीवन यापन चलता था। लेकिन ट्रेन बंद होने से सब ठप पड़ गया है। जैसे-तैसे कर्ज लेकर भोजन की व्यवस्था कर पा रहे हैं।

Next Story