Archived

अभी अभी: बिहार में नक्सलियों ने जला दिया रेलवे स्टेशन, मचा हडकम्प

अभी अभी: बिहार में नक्सलियों ने जला दिया रेलवे स्टेशन, मचा हडकम्प
x
Naxals attacked Masudan Railway Station

अभी अभी बड़ी खबर बिहार से आ रही है, जहाँ बिहार के मधुसूदन रेलवे स्टेशन को नक्सलियों ने जला दिया। साथ ही नक्सलियों ने असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, और एक रेलवे कर्मचारी को भी अगवा कर लिया। यह घटना 19 दिसंबर की रात की है। घटना के बाद से भागलपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है।



यह घटना रात करीब 12 बजे के आसपास की है। उस वक्त गया-जमालपुर की लोकल ट्रेन किऊल से जमालपुर जा रही थी। यह ट्रेन रात करीब साढ़े 11 बजे अभयपुर स्टेशन से चली लेकिन ट्रेन रात 2 बजे तक कहां थी इसका कोई पता नहीं।


मसूदन रेलवे स्टेशन पर नक्सलियों ने हमले के बाद असिस्टेंट स्टेशन मास्टर का अपहरण किया। असिस्टेंट स्टेशन मास्टर ने मालदाह DRM को फोन करके दी जानकारी। कहा- ट्रेन चलने पर नक्सली जान से मार देंगे। सभी यात्रियों से एहतियातन दूसरे विकल्पों के जरिए यात्रा करने का निवेदन किया गया।

Next Story