Archived

नवादा जिले के आरजेडी महासचिव की अपहरण के बाद हत्या, सर कटा हुआ शव बरामद

नवादा जिले के आरजेडी महासचिव की अपहरण के बाद हत्या, सर कटा हुआ शव बरामद
x

बिहार के नवादा के जिला आरजेडी महासचिव कैलाश पासवान का सिर कटा शव कल शाम पुलिस ने नालंदा जिले में एक पुल के नीचे बरामद किया. ये पुल खुदागंज थाना क्षेत्र से गुजर रही पैमार नदी पर बनी है. पासवान का बीते 6 जुलाई को अपहरण कर लिया गया था.



नवादा नगर थाना अध्यक्ष अंजनी कुमार ने आज बताया कि जिले के बुधौल गांव निवासी पासवान बीते 6 जुलाई को पंचायत के किसी काम से अपने घर से निकले थे. उनके घर नहीं लौटने पर उनके पुत्र संजय पासवान ने अपहरण की आशंका जताते हुए स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी.

कैलाश पासवान के रिश्तेदारों ने उनकी पड़ोसन किरण देवी पर उनकी हत्या करवाने का आरोप लगाया है. किरण उनकी दूसरी पत्नी होने का दावा करती है और एक स्वयंसेवी संस्था चलाती है. इस बीच पुलिस सूत्रों ने बताया कि पासवान ले जाने वाले कार चालक छोटू साव को पुलिस ने झारखण्ड के बोकारो से गिरफ्तार कर लिया है.

Next Story