बिहार

दो प्रेमियों को लड़ते देख प्रेमिका ट्रेन के सामने कूदी

दो प्रेमियों को लड़ते देख प्रेमिका ट्रेन के सामने कूदी
x

समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरब्धा गांव में रेलवे लाइन के पास सोमवार देर रात दो प्रेमियों के बीच किसी बात को लेकर आपसी झगड़े हो गई। देखते ही देखते वो दोनों एक दूसरे से हाथापाई करने लगे। दोनों प्रेमियों को लड़ते देख प्रेमिका ट्रेन के सामने कूद पड़ी। इस हादसे में प्रेमिका घायल हो गई।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने एक प्रेमी को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है। हिरासत में लिए गए युवक की पहचान अंगार थाना क्षेत्र के बिरनामा निवासी राजा के रूप में हुई है।

थानाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा ने बताया कि रात में दोनों प्रेमी एक साथ पहुंच गये थे। किसी बात को लेकर दोनों आपस में झगड़ने लगे। इसी दौरान लड़की ट्रेन में कटकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। घायल अवस्था में लड़की को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में एक प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी तक किसी पक्ष की ओर आवेदन नहीं दिया गया है।

Next Story