बिहार

स्वास्थ्य विभाग ने बनायी 80 अधिकारियों की 6 टीमें

सुजीत गुप्ता
25 Dec 2021 6:48 PM IST
स्वास्थ्य विभाग ने बनायी 80 अधिकारियों की 6 टीमें
x
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने आदेश जारी कर 60 अधिकारियों की 6 टीमों को कोरोना की निगरानी और प्रबंधन के लिए लगाया है। आदेश में कहा गया है कि संक्रमण की मौजूदा स्थिति और संभावित वेब को देखते हुए संक्रमण की रोकथाम की व्यवस्था बनाई जा रही है। दूसरी लहर के बाद कोरोना की दूसरी लहर की तरह फिर से कोषांग बनाया गया है।

पटना।कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बिहार में बड़ी तैयारी की गई है। दूसरी लहर की तरह बड़े स्तर पर निगरानी की तैयारी है। स्वास्थ्य विभाग ने 80 अधिकारियों की 6 टीमें बनाई है, जो कोरोना संक्रमण की निगरानी के साथ अस्पतालों की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। इस टीम को जिले की हर सूचना तत्काल जिलापदाधिकारी को देनी होगी। कोरोना को लेकर बनी नई गाइडलाइन के मुताबिक, अब कोई भी रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही संबंधित जिले के डीएम को इसकी सूचना तत्काल देनी होगी।

बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने आदेश जारी कर 60 अधिकारियों की 6 टीमों को कोरोना की निगरानी और प्रबंधन के लिए लगाया है। आदेश में कहा गया है कि संक्रमण की मौजूदा स्थिति और संभावित वेब को देखते हुए संक्रमण की रोकथाम की व्यवस्था बनाई जा रही है। दूसरी लहर के बाद कोरोना की दूसरी लहर की तरह फिर से कोषांग बनाया गया है।

प्रथम टीम में दो अधिकारियों की निगरानी में आठ पदाधिकारियों की एक टीम बनाई गई है, जिसमें कांटेक्ट ट्रेसिंग को लेकर काम किया जाएगा।

दूसरी टीम में दो अधिकारियों की निगरानी में 10 पदाधिकारियों की टीम को कोरोना की टेस्टिंग के लिए लगाया गया है। इस टीम को राज्य के 38 जिलों में कोविड टेस्टिंग की मॉनिटिरंग करने की जिम्मेदारी होगी।

तीसरी टीम में आइसोलेशन ट्रीटमेंट और पेशेंट वेलफेयर का काम होगा। इसमें दो अधिकारियों की निगरानी में 13 पदाधिकारियों की एक टीम बनाई गई है, जिसमें आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्था करने के साथ ट्रीटमेंट और पेशेंट वेलफेयर को लेकर काम करना होगा।

चौथी टीम में कोरोना की रिपोर्टिंग एनालिसिस के साथ को-आर्डिनेशन का काम होगा। इस टीम में एक वरीय अधिकाररी की निगरानी में 26 लोगों की टीम बनाई गई है, जो कोरोना केस की रिपोर्टिंग के साथ कोरोना के संक्रमण ठीक होने वालों की संख्या पर एनालिसिस करना होगा। इसे लेकर को-आर्डिनेशन भी करना होगा।

पांचवीं टीम के द्वारा पोर्टल का संचालन किया जाएगा। इस टीम में दो वरीय अधिकारियों की निगरानी में 12 पदाधिकारियों की टीम बनाई गई है, जो पोर्टल का संचालन करने का काम करेंगे। इसमें कोरोना के मरीजों की जांच रिपोर्ट के साथ पोर्टल से जुड़ी हर जानकारी को अपडेट करेंगे।

वहीं छठी टीम में हेल्थ सिस्टम स्ट्रेंथ और कोविड मैनेजमेंट का काम होगा। इस टीम में दो वरीय अधिकारियों की निगरानी में नौ पदाधिकारियों की टीम बनाई गई है, जो हेल्थ सिस्टम स्ट्रेंथ और कोरोना के मैनेजमेंट के लिए लगाया गया है।

सुजीत गुप्ता

सुजीत गुप्ता

    Next Story