बिहार

Bihar Board Result: बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर बने हिमांशु राज, हासिल किए 96.20% मार्क्स

Arun Mishra
26 May 2020 2:35 PM IST
Bihar Board Result: बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर बने हिमांशु राज, हासिल किए 96.20% मार्क्स
x
इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 80.59 फीसदी छात्र पास हुए हैं. वहीं 2019 में 80.73 फीसदी छात्र पास हुए थे और 2018 में 68.89 फीसदी छात्र पास हुए थे.

Bihar Board 10th Topper: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं के परिणाम जारी कर दिया है. इस साल हिमांशु राज ने बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है. उन्हें 96.20% (500 में से 481 अंक) हासिल हुए हैं. बता दें, पिछले साल सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र सावन राज भारती ने पहला स्थान हासिल किया था. सावन राज भारती को 97.2 फीसदी अंक मिले थे.

दूसरा स्थान दुर्गेश कुमार ने हासिल किया. उन्होंने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. तीसरा स्थान शुभम कुमार, राजवीर और जुली कुमारी ने हासिल किया है. तीनों ने 95.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. बता दें, हिमांशु राज जनता हाई विद्यालय तेनुअज, रोहतास के छात्र हैं.

इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 80.59 फीसदी छात्र पास हुए हैं. वहीं 2019 में 80.73 फीसदी छात्र पास हुए थे और 2018 में 68.89 फीसदी छात्र पास हुए थे.

10वीं परीक्षा के लिए कुल 15, 29,393 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. जिसमें 7, 83,034 छात्राएं और 7, 46,359 छात्र हैं. पहली शिफ्ट में 7, 74,415 छात्र उपस्थित हुए थे जबकि दूसरी शिफ्ट में 7, 54,978 छात्रों ने परीक्षा दी थी.

इस साल 1494071 छात्रों ने परीक्षा पास की है. जिसमें से फर्स्ट डिविजन में 40339, सेकंड डिविजन में 524217 और थर्ड डिविजन में 275402 छात्र पास हैं.

इन वेबसाइट्स पर देखें परिणाम

- biharboardonline.com

- biharboardonline.bihar.gov.in

- bsebssresult.com

- bsebinteredu.in

-indiaresults.com

- examresults.net

-results.gov.in

कैसे करें चेक

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

स्टेप 2- अब आधिकारिक वेबसाइट ' Bihar Board Matric Results 2020' पर जाएं.

स्टेप 3- अब रोल नंबर सबमिट करें.

स्टेप 4- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.

स्टेप 5- परिणाम के लिए सबमिट करें.

Next Story