husband and wife clash, a three-year-old innocent died | पति-पत्नी के झगड़े में अचानक चलने लगी तलवारें, तीन वर्षीय मासूम की गयी जान
बिहार

पति-पत्नी के झगड़े में अचानक चलने लगी तलवारें, तीन वर्षीय मासूम की गयी जान

Shiv Kumar Mishra
3 Nov 2022 2:55 PM
पति-पत्नी के झगड़े में अचानक चलने लगी तलवारें, तीन वर्षीय मासूम की गयी जान
x
पति-पत्नी के झगड़े में एक तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गयी.

बिहार के भागलपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पति-पत्नी के झगड़े में एक तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा के वार्ड नंबर 15 में दंपति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि परिवार के दो गुटों के बीच जमकर तलवार बाजी होने लगी. इस घटना में पति-पत्नी समेत चार बच्चे घायल हो गये हैं. जबकि एक मासूम की जान चली गयी. इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की.

घटना में घायल पति, पत्नी, पुत्र और पुत्री को पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल में दाखिल करवाया है. घटना के कारणों के बारे में अभी पुलिस को भी अधिक जानकारी नहीं है. ग्रामीणों के मुताबिक सोनबरसा गांव के वार्ड नंबर 15 निवासी दंपति के बीच अक्सर विवाद होते रहता है. लेकिन गुरुवार की सुबह पारिवारिक कलह के बाद अचानक तलवारबाजी होने लगी. इस घटना में पति-पत्नी और बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि गंभीर रूप से घायल एक तीन वर्षीय बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

Next Story