बिहार

'मैं न सिर्फ शर्म कर रहा हूं, अपनी निंदा भी करता हूं', नीतीश कुमार ने विधानसभा में दिए विवादित बयान पर मांगी माफी!

Arun Mishra
8 Nov 2023 1:21 PM IST
मैं न सिर्फ शर्म कर रहा हूं, अपनी निंदा भी करता हूं, नीतीश कुमार ने विधानसभा में दिए विवादित बयान पर मांगी माफी!
x
मैं अपनी निंदा करता हूं. दुःख प्रकट करता हूं..अपनी बात वापस लेता हूं. ये बयान है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का.

मैं महिला उत्थान का जिक्र कर रहा था. 'लड़का - लड़की...' वाली बात अगर किसी को गलत लगी तो मैं माफी मांगता हूं, मैं अपनी निंदा करता हूं. दुःख प्रकट करता हूं..अपनी बात वापस लेता हूं. ये बयान है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का. दरअसल, नीतीश कुमार द्वारा कल विधानसभा में दिए गए बयान पर वबाल मच गया है. नीतीश कुमार की जमकर आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया पर एक अलग ही बेहद छिड़ गयी है. जिसके बाद अब खुद नीतीश कुमार ने अपनी टिप्पणी पर माफी मांग ली हैं.

क्या था बयान?

नीतीश कुमार ने क्या कहा था? दरअसल नीतीश कुमार विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर बोल रहे थे और इसी दौरान महिलाओं को लेकर उन्होंने विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि लड़की पढ़ी लिखी रहेगी तो जनसंख्या नियंत्रित रहेगी. 'शादी के बाद पुरुष रोज रात करते...', इसे समझाने के लिए सीएम नीतीश ने कहा, 'लड़की पढ़ लेगी, तो जब शादी होगा. तब पुरुष रोज रात में करता है ना. उसी में और (बच्चे) पैदा हो जाता है. लड़की अगर पढ़ लेगी तो उसको भीतर मत ..., उसको .... कर दो. इसी में संख्या घट रही है.'


तेजस्वी यादव ने किया सीएम नीतीश का बचाव

उन्होंने कहा, ‘‘इस देश की प्रत्येक महिला की ओर से राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में, मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तत्काल और स्पष्ट माफी की मांग करती हूं. विधानसभा में उनकी अभद्र टिप्पणी उस गरिमा और सम्मान का अपमान है जिसकी हर महिला हकदार है.'' हालांकि बिहार सीएम नीतीश कुमार की टिप्पणी का आरजेडी नेता और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बचाव किया है. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार यौन शिक्षा के बारे में बात कर रहे थे जो स्कूलों में पढ़ाई जाती है और उनकी टिप्पणियों का गलत अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए.

सीएम नीतीश का बीजेपी विधायकों ने किया घेराव

नीतीश कुमार बुधवार को जैसे ही बिहार विधानसभा कैंपस में पहुंचे तो बीजेपी विधायकों ने घेर लिया। जमकर नारेबाजी और हंगामा देखने को मिला। इसी के बाद सीएम नीतीश ने अपने मंगलवार को सदन में दिए बयान पर माफी मांगी।

Next Story