बिहार

भूमि संबंधित प्रतिवेदन अविलंब देने का निर्देश

भूमि संबंधित प्रतिवेदन अविलंब देने का निर्देश
x

मुंगेर। भू-अभिलेख एवं परिमाप, बिहार के निदेशक, भू-अभिलेख जय सिंह ने बंदोबस्त पदाधिकारी, अपर समाहर्ता के साथ डीसीएलआर एवं अंचलाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में वैसे जिला स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित हुए। जिन्होंने अपने सरकारी स्वामित्व की भूमि का रकवा एवं स्वरूप उपलब्ध नहीं कराई थी।


सभी को निदेश दिया गया कि अपने विभागीय स्वामित्व वाले सरकारी भवन कार्यालयों के भूमि संबंधित प्रतिवेदन अविलंब दे दे जिससे की सर्वेक्षण उपरांत सरकारी भूमि के खतियान में इसे शामिल किया जाय। इसके अतिरिक्त उन्होंने अंचल एवं बंदोबस्त कार्यालय के सभी सर्वेक्षण पदाधिकारियों के कार्यो की समीक्षा भी की। बैठक में बंदोबस्त पदाधिकारी अतुल कुमार, अपर समाहर्ता विद्यानंद सिंह, सभी विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी कानूनगो भी उपस्थित थे।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story