पत्रकार त्रिपुरारी मिश्रा को मिला सूबे का पहला डिजिटल डोनर कार्ड
मुंगेर। बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के सभागार में मंगलवार को डिजिटल डोनर कार्ड का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने हाथों से मुंगेर के पत्रकार त्रिपुरारी कुमार मिश्रा को सूबे का पहला डिजिटल डोनर कार्ड प्रदान किया। मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण तथा बीसेक्स के निदेशक डॉ एनके गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम की उद्घोषिका रूपम त्रिविक्रम ने मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री तथा विभिन्न विभाग के सचिव को अवगत कराते हुए बताया कि त्रिपुरारी कुमार मिश्रा पेशे एक पत्रकार है। किंतु ये लगातार समाज सेवा में भी अपना योगदान देते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि त्रिपुरारी मिश्रा बीते वित्तीय वर्ष 2017-18 से लगातार नियमित रक्तदान करते आ रहे हैं। ये प्रत्येक 3 महीने पर नियमित रूप से रक्तदान करते आ रहे हैं। जिसके कारण इन्हें अब तक लगातार चार बार राज्य स्तर पर नियमित रक्तदाता के रूप में सम्मानित भी किया जा चुका है। मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकार त्रिपुरारी मिश्रा को डिजिटल डोनर कार्ड प्रदान करते हुए कहा कि आप जैसे रक्तदाता दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत है। अपने इस मुहिम को जारी रखिए, ताकि अन्य लोगों को भी आपसे रक्तदान को लेकर प्रेरणा मिल सके।