हिम्मत हो तो शराबबंदी मुद्दे पर लड़ें अगला चुनाव लालू - मोदी
पटना ।पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को कहा कि लालू प्रसाद में यदि हिम्मत है तो घोषणा करें कि उनकी पार्टी अगला चुनाव शराबबंदी के मुद्दे पर लड़ेगी और अगर गलती से सत्ता मिल ही गई, तो पहली घोषणा पूर्ण मद्यनिषेध को खत्म करने की होगी। जो लोग शराबबंदी को विफल बताते हुए सवाल पूछ रहे हैं, उन्हें अपने दौर की अराजकता, गरीबी, अपहरण, पलायन और नरसंहारों पर श्वेतपत्र जारी करना चाहिए। कहा कि आईने में पहले खुद देखो, फिर दूसरों को दिखाया करो।
भाजपा सांसद ने ट्वीट कर कहा कि जिन राज्यों में शराबबंदी नहीं है, वहां भी जहरीली शराब से मौत की दुखद घटनाएं हुई हैं। राजद बताये कि यदि हत्या, बलात्कार, अपहरण के विरुद्ध कड़े कानून के बाद भी ये अपराध बंद नहीं हुए, तो क्या ऐसे कानून भी रद कर दिये जाने चाहिए? राज्य सरकार कानून रद करने में नहीं, बल्कि उसे जनहित में बेहतर तरीके से लागू कराने में विश्वास रखती है।