बिहार
मुश्किल में 'लालू परिवार'! नौकरी के बदले जमीन घोटाला: CBI ने दायर की चार्जशीट, तेजस्वी समेत अन्य को बनाया आरोपी
Arun Mishra
3 July 2023 6:45 PM IST
x
लालू परिवार एक बार फिर मुश्किल में फंसता नजर आ रहा है!
नई दिल्ली : लालू परिवार एक बार फिर मुश्किल में फंसता नजर आ रहा है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में बिहार में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में चार्जशाट दायर की। आरोप पत्र में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और कंपनियों समेत कई अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है।
नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू यादव परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस मामले में 18 मई को ईडी ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। इसी मामले में सीबीआई ने भी राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। उन्होंने इस मामले में धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराया था। इसी मामले में पहले ही ईडी तेजस्वी यादव और मीसा भारती से भी पूछताछ कर चुकी है।
Next Story