बिहार

प्रेमिका से रात में छिपकर मिलने गया था प्रेमी, गांव वालों ने पीट-पीट कर मार डाला

Arun Mishra
23 Aug 2020 8:19 AM IST
प्रेमिका से रात में छिपकर मिलने गया था प्रेमी, गांव वालों ने पीट-पीट कर मार डाला
x
प्रेमी के दोस्त को भी पीटा जो गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती है.

रात में प्रेमिका से छिपकर मिलना एक प्रेमी को भारी पड़ गया. गांव वालों ने पकड़कर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. उसके एक दोस्त को भी गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. यह मामला बिहार के शेखपुरा के मेहुस थाना का है. मृतक युवक की पहचान नवादा जिले के कोचगांव में रहने वाले हीरा कुमार के रूप में की गई है.

बताया जाता है कि हीरा कुमार अपनी प्रेमिका से मिलने माफो गांव आया था. तभी रात में ही लड़की के घर वालों ने उसे पकड़ लिया. उसके बाद परिजनों के साथ ही गांव वालों भी वहां जमा हो गए. फिर जिसको जो मिला, उससे प्रेमी की पिटाई की और पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी. साथ ही प्रेमी के दोस्त को भी पीटा जो गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती है.

इस मामले में मृतक के परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराते हुए लड़की के घरवालों को नामजद अभियुक्त बनाया है.


Next Story